एक्सप्लोरर
National Sports Day 2022: सिर्फ एक्टिंग ही नहीं खेल की दुनिया में भी खूब कमाया है नाम, बड़े सितारे है लिस्ट में शुमार
National Sports Day 2022: बॉलीवुड से स्पोर्ट्स का काफी गहरा रिश्ता रहा है. स्पोर्ट्स डे पर आपको बताते हैं ऐसे कौन से स्टार्स हैं जिन्हें एक्टिंग के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी दिलचस्पी है.

दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू, कार्तिक आर्यन
1/8

बॉलीवुड की एक्ट्रेस को स्पोर्ट्समैन में दिलचस्पी है, फिल्ममेकर्स को स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में बनाने में दिलचस्पी है तो वहीं कुछ ऐसे एक्टर्स हैं जो स्पोर्ट्स के शौकीन रह हैं. ये वो स्टार्स हैं जो स्पोर्ट्स के लिए जुनूनी हैं.
2/8

कार्तिक आर्यन ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब से जुड़े हुए हैं. कार्तिक स्कूल में थे तब से फुटबॉल खेल रहे हैं. फुटबॉल खेलना उन्हें इतना पसंद था कि दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने के लिए वह क्लास भी छोड़ देते थे. कार्तिक की पसंदीदा फुटबॉल टीम रियल मैड्रिड है.
3/8

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं दीपिका पादुकोण को भी स्पोर्ट्स से काफी लगाव है. दीपिका नेशनल लेवल की बैडमिंटन खिलाड़ी रहीं हैं. दीपिका फेमस खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. प्रकाश भारत के दिग्गज बैडमिंटन प्लेयर्स में से एक रहे हैं. दीपिका का मैच देखकर तो बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी कहा था अगर एक्ट्रेस बैडमिंटन को करियर के रूप में चुनती तो टॉप पर जातीं.
4/8

तापसी पन्नू अभिनय के साथ साथ स्क्वैश खेलने में माहिर भी हैं. हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज पर बनीं फिल्म में तापसी ले क्रिकेटर की भूमिका निभाई थी.
5/8

आभषेक बच्चन में फुटबाल को लेकर जबरदस्त दीवानगी है. अभिषेक फुटबॉल टीम चेन्नईयन एफसी के मालिक है. अभिषेक की पसंदीदा टीम चेलसी है.
6/8

जर्सी नंबर 8 में कूल फुटबॉलर की भूमिका निभाने वाले रणबीर कपूर को असल जिंदगी में भी फुटबॉल से बहुत प्यार है. रणबीर ने अपनी टीम ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब के लिए कई फ्रेंडली मैच खेले हैं. फुटबॉल के प्रति उनका लगाव बचपन से ही रहा है. वह स्कूल की फुटबॉल टीम का भी हिस्सा थे.
7/8

फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपारशक्ति खुराना एक क्रिकेट खिलाड़ी थे. अपारशक्ति हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान थे. उन्होंने बहुत से टूर्नामेंटों में राज्य का प्रतिनिधित्व किया था. वह सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब के लिए भी खेलते हैं. उन्हें अल्टीमेट खो खो 2022 सीजन 1 को होस्ट करने के लिए चुना गया है.
8/8

फिल्म 83 में पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभाने वाले साकिब सलीम अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ क्रिकेटर भी हैं. वह स्कूल से ही क्रिकेट खेलना भी पसंद करते हैं. साकिब सलीम हमेशा एक क्रिकेटर बनना चाहते थे. जब वे 12 साल के थे, तब उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेला था.
Published at : 30 Aug 2022 06:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion