आलिया भट्ट-करीना से कटरीना कैफ तक....बॉलीवुड में इन 8 सास-बहूओं के बीच मां से भी बढ़कर है बॉन्डिंग
टीवी सीरियल्स और फ़िल्मों में आपने बहुत बार सास-बहू के बीच कांटे की टक्कर देखी होगी. लेकिन क्या आपने ऐसी सास बहू देखी हैं जिनमें मां-बेटी से भी बढ़कर प्यार और दोस्ती हो? नहीं तो हम आपको आज बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित कुछ सास-बहू (Bollywood Celebs Saas Bahu Jodi) की जोड़ियों के बारे बता रहे हैं. इन अभिनेत्रियों ने अपनी सास से मां से भी बढ़कर प्यार पाया है. वहीं खुद कई बार इवेंट्स में सास के साथ चिल करती नजर आती हैं. इन सास बहू की जोड़ी ऐसी है कि एकता कपूर भी इनमें दरार नहीं डाल पाएंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐश्वर्या राय और जया बच्चन जैसी सास-बहू आपको किसी शो में देखने को नहीं मिलेंगी. ये दोनों ही पब्लिक इवेंट में साथ मां-बेटी जैसी नजर आती हैं. ऐश्वर्या ने जया बच्चन को बहू जैसे नखरे कभी नहीं दिखाए और हमेशा परिवार को जोड़कर रखा है. दोनों को अकसर एक-दूजे के लिए खड़े होते हुए देखा गया है.
आलिया भट्ट का अपनी सास नीतू कपूर के साथ दोस्ती और मां-बेटी जैसा रिश्ता है. दोनों साथ में खूब चिल करती और एंजॉय करती नजर आती हैं. आलिया ने शादी से पहले ही अपनी सास को भी रणबीर की तरह अपना बना लिया था. शादी से पहले नीतू सिंह अपनी होने वाली बहू आलिया की तारीफ़ें करती नहीं थकती थीं.
दीपिका पादुकोण ने अपनी सास और रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी संग खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. वह अपनी सासू मां को बहुत प्यार करती हैं. उनका कहना है कि वो बिलकुल एक मां की तरह उनका ख़्याल रखती हैं. उन्हें कभी ऐसा महसूस ही नहीं होता कि वो ससुराल में हैं.
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी साल 2018 में हुई थी. निक की मां डेनिस मिलर जोनस शादी से पहले ही प्रियंका से मिल चुकी थीं. वह देसी गर्ल को बेटी जैसा मानती हैं और दोनों के बीच सास-बहू के ड्रामे छोड़ बेहद कूल रिलेशनशिप है. अक्सर प्रियंका अपनी सास के साथ पार्टी करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं.
अभिनेत्री करीना कपूर ने पति सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर के दिल में खास जगह बनाई है. दोनों के बीच सास-बहू वाले नखरे कम और दोस्ती वाला रिश्ता ज्यादा है. दोनों के बीच भी कभी सास-बहू के जैसी तकरार नहीं देखने को मिलती.
अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा और उनकी सास वैशाली देशमुख में बहुत प्यार है. सास से जेनेलिया को मां जैसा प्यार मिला है. दोनों कई इवेंट्स में साथ नजर आई हैं. जेनेलिया का वैशाली से रिश्ता सास-बहू जैसा कम बल्कि मां-बेटी का ज्यादा लगता है. जब एक्ट्रेस के ससुर विलासराव देशमुख का निधन हुआ था तब जेनेलिया हर पल अपनी सास की हिम्मत बनकर उनके साथ खड़ी रही थीं.
रानी मुखर्जी की अपनी सास पामेला चोपड़ा से दोस्ती है और वह उन्हें अपना हमदर्द बताती हैं. उनका कहना है कि, मेरी सास बहुत अच्छी महिला हैं. आदित्य (पति) आज जो कुछ भी हैं, वो उन्हीं की वजह से हैं. उन्होंने आदित्य को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं और इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं. रानी अपनी सासू मां के साथ कई बार मीडिया के सामने पोज देती दिखी हैं.
सोनम कपूर ने आनंद आहूजा संग शादी की है उन्हें दिल्ली की सास मिली हैं. लेकिन सोनम ने अपनी सासू मां संग जबरदस्त बॉन्डिंग बैठा ली है. सोनम अपनी सास बीना आहूजा के बारे में कहती हैं- मैं अपनी सास को मां कहना पसंद करती हूं. वह मुझे बेटी जैसा ही मानती हैं. मां होने के साथ-साथ वो मेरी अच्छी दोस्त भी हैं. उनकी कोई बेटी नहीं है, इसलिए वो कहती हैं कि उन्हें मुझमें उनकी बेटी दिखाई देती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -