एक्सप्लोरर
Kiara Advani Royal Life: कियारा आडवाणी के पास हैं ये 5 Expensive चीजें, बेशुमार दौलत खर्च कर बनाया अपना
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/ec3d054871e62ad58bc66f10184715a2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा आडवाणी
1/6
![बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक बार फिर फिल्म शेरशाह को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. ये फिल्म करगिल युद्द को दौरान शहीद कैप्टन विक्रम की जिन्दगी पर बनी है. इस फिल्म में कियारा ने उनकी गर्लफ्रेंड डिपंल चीमा का किरदार निभाया है. इस फिल्म में उनकी किरदार जितना सिंपल है असल जिन्दगी में कियारा उससे कहीं ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. कियारा के महंगे शौक उन्हें दूसरों से काफी अलग बनाते हैं आईए आपको दिखाते हैं कियारा की 5 Expensive Thing जो उन्हें दूसरों से काफी अलग बनाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/9e66fa02244cec2dcc04575bb71f3378dea81.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक बार फिर फिल्म शेरशाह को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. ये फिल्म करगिल युद्द को दौरान शहीद कैप्टन विक्रम की जिन्दगी पर बनी है. इस फिल्म में कियारा ने उनकी गर्लफ्रेंड डिपंल चीमा का किरदार निभाया है. इस फिल्म में उनकी किरदार जितना सिंपल है असल जिन्दगी में कियारा उससे कहीं ज्यादा स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. कियारा के महंगे शौक उन्हें दूसरों से काफी अलग बनाते हैं आईए आपको दिखाते हैं कियारा की 5 Expensive Thing जो उन्हें दूसरों से काफी अलग बनाती है.
2/6
![कियारा आडवाणी मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है. कियारा का ये अपार्टमेंट मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में है. उनके घर की कीमत 14-15 करोड़ रुपए के आसपास है.उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/ac05f8efbb49d61b3ac4219c9a758c408677e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा आडवाणी मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती हैं जिसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जाती है. कियारा का ये अपार्टमेंट मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में है. उनके घर की कीमत 14-15 करोड़ रुपए के आसपास है.उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी कई तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
3/6
![कियारा आडवाणी के पास लग्जरी मर्सिडीज-बेंज E220D जैसी कार है. उन्हें अक्सर इसी कार में आते-जाते देखा जाता है. जिसकी कीमत 57 लाख रुपए के आसपास है. इसके अलावा उनके पास एक बीएमडब्ल्यू कार भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/d26ea36140414fb633e05fada9e3699910a31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा आडवाणी के पास लग्जरी मर्सिडीज-बेंज E220D जैसी कार है. उन्हें अक्सर इसी कार में आते-जाते देखा जाता है. जिसकी कीमत 57 लाख रुपए के आसपास है. इसके अलावा उनके पास एक बीएमडब्ल्यू कार भी है.
4/6
![कियारा को फुटवेयर्स का काफी शौक हैं जिसकी वजह से उनके वॉर्डरोब में एक से बढ़कर एक महंगे शूज़ हैं. इनमें Prada sneaker heels है जिनकी कीमत 70 हजार रुपए बताई जाती है इसके अलावा गुच्ची ब्रांड के शूज़ जिनकी कीमत 46,403 रुपए तक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/326b7c9537204fc28d9a55360237955ec953f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कियारा को फुटवेयर्स का काफी शौक हैं जिसकी वजह से उनके वॉर्डरोब में एक से बढ़कर एक महंगे शूज़ हैं. इनमें Prada sneaker heels है जिनकी कीमत 70 हजार रुपए बताई जाती है इसके अलावा गुच्ची ब्रांड के शूज़ जिनकी कीमत 46,403 रुपए तक है.
5/6
![एयरपोर्ट पर ये शानदार ब्लैकबरी की लॉन्ग जैकेट में कियारा काफी स्टाइलिश लग रही हैं. उनकी इस जैकेट की कीमत 1 लाख रुपए है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/b9aac5396d790564019c44a31edaa8ba84688.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एयरपोर्ट पर ये शानदार ब्लैकबरी की लॉन्ग जैकेट में कियारा काफी स्टाइलिश लग रही हैं. उनकी इस जैकेट की कीमत 1 लाख रुपए है.
6/6
![क्या आपका ध्यान कभी कियारा के महंगे बैग पर गया है. व्हाइट ड्रेस के साथ कैरी किया गए चैनल के इस बैग की कीमत आपको हिला देगी. कियारा के इस बैग की कीमत 3,53,707 रुपए हैं वहीं ब्लैक बेल्ट की बात करें तो इसकी कीमत 3.3 लाख रुपए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/9231c3cfd3aa91d0869c9f247d1b636923d60.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्या आपका ध्यान कभी कियारा के महंगे बैग पर गया है. व्हाइट ड्रेस के साथ कैरी किया गए चैनल के इस बैग की कीमत आपको हिला देगी. कियारा के इस बैग की कीमत 3,53,707 रुपए हैं वहीं ब्लैक बेल्ट की बात करें तो इसकी कीमत 3.3 लाख रुपए हैं.
Published at : 23 Aug 2021 11:24 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)