Mouni Roy House: सुकून से भरा है मौनी रॉय का मुंबई वाला ये आलीशान बंगला, देखें घर के अंदर की Photos
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों अपनी न्यूली मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है. मौनी रॉय और सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) अपने हनीमून से वापस लौट आए हैं. मौनी रॉय अपने हनीमून पर कश्मीर के गुलमर्ग पर गई थीं, जहां से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की थीं. खैर आज हम आपको मौनी रॉय (Mouni Roy House) के खूबसूरत घर की झलक दिखाने जा ऱहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौनी रॉय का मुबंई में एक आलीशान बंगला है. जिसमें लाइटिंग्स से लेकर सोफा और तमाम फर्नीचर बेहद क्लासी और लग्जीरियस है.
मौनी ने अपने घर का कलर थीम व्हाइट रखा है लेकिन इसे अन्य न्यूट्रल शेड्स के साथ मिक्स करके और ज्यादा खूबसूरत बनाया गया है.
इस फोटो में उनका उनके घर की एक झलक देखी जा सकती है. घर की सजावट में बेहद सॉफ्ट कलर का इस्तेमाल किया गया है.
अपार्टमेंट में लगी ग्लास विंडो मुंबई के शानदार व्यू का नजारा देती है. पूरे घर में वुडन लेमिनेट फ्लोरिंग लगी हुई है जिससे घर को क्लासी वाइब मिलती है.
अपार्टमेंट के ड्राइंग रूम में एक बड़ा सा सोफ़ा लगा हुआ है जहां से बैठकर अपार्टमेंट के बाहर का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है.
मौनी ने घर में एक हैंगआउट जोन भी बना रखा है. इस एरिया में क्लासी और स्टाइलिश डाइनिंग चेयर्स लगी हुई हैं.
मौनी ने टेरेस पर कम्फर्टेबल सोफे भी लगा रखा है जहां वह अक्सर अपना खाली वक्त किताब पढ़ते या म्यूजिक सुनते हुए बिताती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -