कभी 40 करोड़, तो कभी 60 लाख की साड़ी में नजर आईं उर्वशी रौतेला, देखिए एक्ट्रेस के एक्सपेंसिव लुक
Most Expensive Looks Of Urvashi Rautela : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रोतैला (Urvashi Rautela) अपनी खूबसूरती के साथ-साथ स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस की ग्लैमरस अदाओं के लाखों लोग दीवाने हैं.आज इस रिपोर्ट में हम आपको उर्वशी के मोस्ट एक्सपेंसिव लुक दिखाने जा रहे हैं. जिन्हें देखकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउर्वशी की ये तस्वीरें भी काफी फेमस हुई थीं. जिसमें वो शिमरी गोल्डन ड्रेस में बॉस लेडी वाइब्स दे रही हैं. इसे अलेक्जेंड्रे वाउथियर ने डिजाइन किया था. जिसकी कीमत 3 लाख रुपये थी.
उर्वशी ने ये ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस फिल्म फेयर के लिए पहनी थी. जिसमें वो काफी खूबसूरत लगी थीं. इस ड्रेस को भी Michael Cinco ने डिजाइन किया था. इसकी कीमत 60 लाख रुपये थी.
आपको जानकर हैरानी होगी कि, अरब फैशन वीक में उर्वशी ने असली सोना और असली हीरे लगे हुए गोल्डन गाउन हना था. जिसे दुबई के डिजाइनर Ferne One Amanto ने बनाया था. इसकी कीमत 40 करोड़ रुपये थी.
उर्वशी के इस साड़ी लुक ने भी काफी लाइमलाइट बटोरी थी. ये साड़ी उन्होंने अपनी दोस्त मुस्कान गोस्वामी की शादी में पहनी थी. इस साड़ी की कीमत 58 लाख रुपये थी.
इसके अलावा उर्वशी का ये लुक भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. एक्ट्रेस की इस साड़ी की कीमत 58 लाख रुपये थी.
उर्वशी ने ये खूबसूरत पिंक गाउन बॉल रैंप वॉक के लिए पहनी था. जिसे फेमस डिजाइनर Michael Cinco ने डिजाइन किया था. इसकी कीमत 40 लाख रुपये थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -