Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Womens Day 2023: Bollywood की इन फिल्मों को फीमेल लीड ने अपने दम पर बनाया हिट, हीरो की भी कर दी छुट्टी
बॉक्सर मैरी कॉम की ज़िंदगी पर आधारित इस बायोपिक में प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं. मैरी कॉम 8 बार विश्व मुक्केबाजी की विजेता रह चुकी हैं. इस कहानी में मैरीकॉम खुद हीरो बनकर उभरी थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीदेवी की फिल्म मॉम भी इस लिस्ट में शुमार होती है. मां की ड्यूटी निभाते हुए देवकी का किरदार निभाया था को पेशे से स्कूल टीचर भी होती हैं.
एसिड सरवाइवर की कहानी को बड़े पर्दे पर दर्शाते हुए दीपिका पादुकोण ने हर वह दर्द दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की थी जो उस एसिड सर्वाइवर ने झेला था.
संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में गंगा से गंगूबाई बनी आलिया भट्ट ने अपने किरदार से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था और रेड लाइट एरिया के कड़वे सच को पर्दे पर दिखाया था.
डोमेस्टिक वायलेंस के खिलाफ बनाई गए ताप्सी पन्नू की फिल्म थप्पड़ भी महिला पर हो रहे अत्यचारों के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है.
सच्ची घटना पर आधारित बनाई गई फिल्म सरबजीत में ऐश्वर्या राय ने बलबीर कौर का मुख्य किरदार निभाते हुए फैंस को इमोशनल कर डाला था.
मरदानी में मर्दानगी दिखाती रानी मुखर्जी की यह फिल्म धाकड़ फिल्मों में से एक है स्पेन में रानी मुखर्जी ने शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -