एक्सप्लोरर
ऐश्वर्या से लेकर कटरीना तक एक्ट्रेसेस की पहली पसंद हैं महंदी आर्टिस्ट वीणा नागड़ा, डिजाइन देखते ही फटी रह जाती हैं आंखें
वीणा नागड़ा जो कि एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. वह इन दिनों काफ़ी सुर्खियों में बनी हुई हैं. जानते हैं कि किन हसीनाओं ने इनसे लगवाई है ब्राइडल महंदी.

इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने लगवाई वीणा नागड़ा से ब्राइडल मेहंदी (Photo- Instagram)
1/6

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vikki Kaushal) की शादी में भी वीणा नागडा (Veena Nagda) ने कैटरीना को मेहंदी लगाई थी. बता दें कि कैटरीना कैफ ने अपनी रिंग फिंगर पर विक्की कौशल का नाम लिखवाया था. (Photo- Instagram)
2/6

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने भी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम किचलू से शादी रचाई. बता दें कि काजल की भी ब्राइडल मेहंदी वीणा नागड़ा ने लगाई थी जो कि काफी खूबसूरत भी थी. (Photo- Instagram)
3/6

सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja) ने भी आनंद अहूजा के साथ में शादी रचाई लेकिन बता दें कि उनकी भी ब्राइडल मेहंदी को वीणा नागड़ा ने लगाया था. (Photo- Instagram)
4/6

वरुण धवन की दुल्हनिया नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी पर भी वीणा नागड़ा ने ही मेहंदी रचाई थी और तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई थी. (Photo- Instagram)
5/6

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह की शादी पर भी वीणा नागड़ा ने ही एक्ट्रेस के हाथों पर महंदी रचाई थी. (Photo- Instagram)
6/6

मुकेश अंबानी की बड़ी बहू यानी कि श्लोका मेहता (Shloka Mehta) ने भी अपनी शादी पर वीणा नागड़ा से ही हाथों पर मेहंदी लगवाई थी. (Photo- Instagram)
Published at : 07 Feb 2023 08:20 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion