एक्सप्लोरर
दीपिका पादुकोण से लेकर नोरा और मलाइका तक बॉलीवुड की इन सेलिब्रिटीज़ को नेटिजंस ने 'चीप' कहकर किया ट्रोल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/18e633db224984956f409122b3b0a036_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेलेब्स ट्रोल
1/6
![सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग करने वालों की कमी नहीं है, तमाम नियम कायदों के बावजूद लोग ट्रोल करने से बाज नहीं आते और बात जब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की हो तो उनकी मुश्किलें तो और भी ज्यादा है. न जाने कब किसी बात पर नेटिजंस उन्हें ट्रोल कर दे. न जाने उन्हे क्या चीज़ बुरी लग जाए. कई बार तो वो बेहद घटिया कमेंट तक कर डालते हैं. हालांकि हमारे सेलिब्रिटीज इनसे निपटना काफी अच्छे से जानते हैं. कई बार या तो वो इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, तो कई बारे करारे जवाब से बोलती बंद कर देते हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण को भी सोशल मीडिया पर लोगों से खरी-खोटी सुननी पड़ी. जब उन्होने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पिता और एक्ट्रेस जिया खान के अंतिम संस्कार में पहने कपड़े को सेल पर लगा दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/9b361f8441bdfcbc8e9496a30af70b27e7a1d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग करने वालों की कमी नहीं है, तमाम नियम कायदों के बावजूद लोग ट्रोल करने से बाज नहीं आते और बात जब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की हो तो उनकी मुश्किलें तो और भी ज्यादा है. न जाने कब किसी बात पर नेटिजंस उन्हें ट्रोल कर दे. न जाने उन्हे क्या चीज़ बुरी लग जाए. कई बार तो वो बेहद घटिया कमेंट तक कर डालते हैं. हालांकि हमारे सेलिब्रिटीज इनसे निपटना काफी अच्छे से जानते हैं. कई बार या तो वो इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं, तो कई बारे करारे जवाब से बोलती बंद कर देते हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण को भी सोशल मीडिया पर लोगों से खरी-खोटी सुननी पड़ी. जब उन्होने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के पिता और एक्ट्रेस जिया खान के अंतिम संस्कार में पहने कपड़े को सेल पर लगा दिया.
2/6
![दीपिका पादुकोणअपने कुछ पुराने कपड़े सेल कर रही है. इन कपड़ों में वो दो कुर्ते भी शामिल हैं , जिन्हें उन्होने प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा और अभिनेत्री जिया खान के अंतिम संस्कार के दौरान पहना था.जिसके बाद लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. लोगों ने कहा कि वो ये कपड़े दान भी तो कर सकती थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/fb541e4dce54f48214effb0361682fa77dc5a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोणअपने कुछ पुराने कपड़े सेल कर रही है. इन कपड़ों में वो दो कुर्ते भी शामिल हैं , जिन्हें उन्होने प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा और अभिनेत्री जिया खान के अंतिम संस्कार के दौरान पहना था.जिसके बाद लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी. लोगों ने कहा कि वो ये कपड़े दान भी तो कर सकती थी.
3/6
![अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को उस वक्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा जब वो कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वैक्सीन सेंटर पहुंची. मलाइका ने इस दौरान ट्रैक सूट पहना था जिसमें बूमर जैकेट, स्पोर्ट्स ब्रा और ट्रैक पेंट था. लोगों को उनका ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होने मलाइका पर एक्सपोज़ करने को लेकर ट्रोल कर दिया. वैसे अक्सर ही उन्हे इसके लिए सोशल मीडिया पर कमेंट किए जाते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/b20eb548aa11e79bd70683f7933157a1158f7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को उस वक्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा जब वो कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वैक्सीन सेंटर पहुंची. मलाइका ने इस दौरान ट्रैक सूट पहना था जिसमें बूमर जैकेट, स्पोर्ट्स ब्रा और ट्रैक पेंट था. लोगों को उनका ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया. उन्होने मलाइका पर एक्सपोज़ करने को लेकर ट्रोल कर दिया. वैसे अक्सर ही उन्हे इसके लिए सोशल मीडिया पर कमेंट किए जाते हैं
4/6
![बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेखा एक बार ब्लू बेगी डेनिम और ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप में एक स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंची. इसके साथ उन्होंने ऊपर से ओवरसाइज जैकेट पहनी थी. उनके इस आउटफिट के लिए उन्हें चीप कहा गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/cf83a1f0cec72f39994c59306b766b3c76a3b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेखा एक बार ब्लू बेगी डेनिम और ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप में एक स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंची. इसके साथ उन्होंने ऊपर से ओवरसाइज जैकेट पहनी थी. उनके इस आउटफिट के लिए उन्हें चीप कहा गया.
5/6
![शानदार फिगर की मलिका डांसर नोरा फतेही को बॉडीकोन ड्रेसेस पहनना बहुत पसंद हैं. उन्हें अक्सर इस तरह के आउटफिट्स में देखा जाता है. जिसके बाद नेटिजंस ने उन्हें किम कर्दिशियां और काइली जैनर की चीप कॉपी कहना शुरू कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/fd750477907f2a6ed79e27dffdfd7a8017184.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शानदार फिगर की मलिका डांसर नोरा फतेही को बॉडीकोन ड्रेसेस पहनना बहुत पसंद हैं. उन्हें अक्सर इस तरह के आउटफिट्स में देखा जाता है. जिसके बाद नेटिजंस ने उन्हें किम कर्दिशियां और काइली जैनर की चीप कॉपी कहना शुरू कर दिया.
6/6
![एक्ट्रेस तापसी पन्नू को भी इस तरह के कमेंट सुनने को मिले हैं. उन्हें तो एक बार एक ट्रोलर ने 'चीप एक्ट्रेस' तक कह दिया था जिसके बाद तापसी ने उसे करारा जवाब देते हुए कहा पूछा कि 'आप ही बताइए महंगा एक्टर कैसे बना जाता है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/20/b369dc45d60a5a7d10e1190ce5b4dd708b39a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस तापसी पन्नू को भी इस तरह के कमेंट सुनने को मिले हैं. उन्हें तो एक बार एक ट्रोलर ने 'चीप एक्ट्रेस' तक कह दिया था जिसके बाद तापसी ने उसे करारा जवाब देते हुए कहा पूछा कि 'आप ही बताइए महंगा एक्टर कैसे बना जाता है'
Published at : 20 Aug 2021 12:25 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)