शादी के बाद इन अभिनेत्रियों ने मारी बॉलीवुड में एंट्री, किसी ने दिया तलाक तो कुछ ने लोगों के दिलों पर किया राज
हिन्दी सिनेमा में अक्सर कहा जाता है कि हीरोइन की शादी का मतलब है फिल्मों में उसके करियर का अंत. लेकिन इस दौर में कई ऐसी हीरोइन हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में शादीशुदा होने के बाद एन्ट्री ली और फिर अपने काम से लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमल्लिका सेहरावत मल्लिका सेहरावत का असली नाम रीना लांबा हैं. फिल्मों में आने से पहले उनकी शादी जेट एयरवेज के पायलट करण सिंह गिल से हो चुकी थी. मल्लिका ने तलाक लेकर फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से बॉलीवुड में एन्ट्री ली.
सनी लियोनी सनी लियोनी भी पहले से शादीशुदा थी उनके पति का नाम डेनियल वेबर है. सनी ने 2011 में पूजा भट्ट की फिल्म जिस्म-2 से बॉलीवुड में एन्ट्री की
विद्या मालवदे विद्या मालवदे की शादी कैप्टन अरविंद सिंह बग्गा से हो चुकी थी. साल 2000 में अरविंद एक प्लेन क्रैश हादसे में मारे गए. उनकी मौत के तीन साल बाद विद्या ने विक्रम भट्ट की फिल्म ‘इंतेहां’ से डेब्यू किया.
माही गिल माही गिल ने भी शादी के बाद फिल्मों में एन्ट्री की थी. पहले उनका नाम रिम्पी कौर गिल था. माही ने 2003 में फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से डेब्यू किया
चित्रांगदा सिंह फिल्मों में आने से पहले चित्रांगदा सिंह की शादी भी उनके दोस्त ज्योति रंधावा से हो चुकी थी. उनका एक बेटा थी. चित्रांगदा ने सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से डेब्यू किया
अदिति राव हैदरी अदिति राव हैदरी की शादी साल 2006 में सत्यदीप मिश्रा से हो चुकी थी. लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक हो गया. अदिति ने 2008 में आई फिल्म ‘दिल्ली-6’ से डेब्यू किया.
डिंपल कपाड़िया डिंपल कपाड़िया ने शोमैन राजकपूर की फिल्म ‘बॉबी’ से डेब्यू किया था, लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही उन्होंने उस वक्त के सुपर स्टार रहे राजेश खन्ना का दिल जीत लिया और दोनों शादी कर ली.
मौसमी चटर्जी फिल्म अनुराग से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मौसमी चटर्जी भी पहले से शादीशुदा थी. उन्होंने जयंत मुखर्जी से शादी की थी.
राखी गुलजार बहुत कम उम्र में राखी की शादी डायरेक्टर अजॉय बिस्वास के साथ हो चुकी थी, लेकिन उनकी शादी एक साल भी नहीं चली, राखी ने साल 1970 में आई फिल्म ‘जीवन-मृत्यु’ से डेब्यू किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -