एक्सप्लोरर
KISS बने आफत... बॉलीवुड के सबसे विवादित किस, किसी की हुई FIR तो किसी को आज भी है पछतावा
बॉलीवुड में किसिंग सीन अब काफी आम हो चुके हैं. बता दें कि फिल्मों में सितारे बहुत ही बेबाकी के साथ में लिप लॉक कर लेते हैं. कई बार सिलेब्रिटीज के निजी जीवन को लेकर भी वह विवाद में आ जाते हैं.
![बॉलीवुड में किसिंग सीन अब काफी आम हो चुके हैं. बता दें कि फिल्मों में सितारे बहुत ही बेबाकी के साथ में लिप लॉक कर लेते हैं. कई बार सिलेब्रिटीज के निजी जीवन को लेकर भी वह विवाद में आ जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/5346afd8fbc0206b4df380ed7e7e48d71676278415230654_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने एक्ट्रेसेस को किया ज़बरदस्ती किस (Photo- Instagram)
1/6
![जानकारी के लिए आपको बता दें कि बॉलीवुड में ऐसे कई सारे सेलिब्रिटीज हैं जो कि खुलेआम किस करने पर विवाद में आ गए. साथ ही उनका नाम भी सुर्खियों में बना रहा. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/84435c58540eb622c970abb9d0585de672dc3.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बॉलीवुड में ऐसे कई सारे सेलिब्रिटीज हैं जो कि खुलेआम किस करने पर विवाद में आ गए. साथ ही उनका नाम भी सुर्खियों में बना रहा. (Photo- Instagram)
2/6
![बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बासु और फुटबॉल के मशहूर खिलाड़ी रोनाल्डो ने खुलेआम सभी के सामने एक दूसरे को लिप लॉक किस किया. जिस वजह से वह मीडिया में भी काफी छाए हुए थे. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/47c150a8d0ba783a21c4a2b0892065b85791e.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बासु और फुटबॉल के मशहूर खिलाड़ी रोनाल्डो ने खुलेआम सभी के सामने एक दूसरे को लिप लॉक किस किया. जिस वजह से वह मीडिया में भी काफी छाए हुए थे. (Photo- Instagram)
3/6
![वहीं राखी सावंत और मीका सिंह की बात करें तो साल 2007 में राखी सावंत, मीका सिंह के बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं. जिसके बाद मीका सिंह ने उन्हें जबरदस्ती पकड़कर लिप लॉक किस कर दिया था. इतना सब होने के बाद में एक्ट्रेस मीका सिंह पर भड़क जाती है और पुलिस में भी मामला दर्ज हो जाता है. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/2d7959a7be1bcb415e9806f309f74bfa11c17.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं राखी सावंत और मीका सिंह की बात करें तो साल 2007 में राखी सावंत, मीका सिंह के बर्थडे पार्टी में पहुंची थीं. जिसके बाद मीका सिंह ने उन्हें जबरदस्ती पकड़कर लिप लॉक किस कर दिया था. इतना सब होने के बाद में एक्ट्रेस मीका सिंह पर भड़क जाती है और पुलिस में भी मामला दर्ज हो जाता है. (Photo- Instagram)
4/6
![प्रोड्यूसर और डायरेक्टर महेश भट्ट की निजी जिंदगी भी काफी ज्यादा विवादों से घिरी रही है. बता दें कि उनकी बेटी पूजा भट्ट को किस करने को लेकर वह काफी ज्यादा सुर्खियों में बने रहे थे. इस फोटोशूट को एक मैगजीन के कवर पेज पर पब्लिक कर दिया गया था. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/0ca16a8462e457bbb0988ff91f391cc48a69d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर महेश भट्ट की निजी जिंदगी भी काफी ज्यादा विवादों से घिरी रही है. बता दें कि उनकी बेटी पूजा भट्ट को किस करने को लेकर वह काफी ज्यादा सुर्खियों में बने रहे थे. इस फोटोशूट को एक मैगजीन के कवर पेज पर पब्लिक कर दिया गया था. (Photo- Instagram)
5/6
![दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की एक जानी मानी हस्ती मानी जाती है और सिद्धार्थ माल्या के साथ में उनके किसिंग सीन भी तेजी से वायरल हुए थे. यह बात 2013 की है जब आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में मैच था. दीपिका और सिद्धार्थ साथ में बैठे हुए थे और जैसे ही रॉयल चैलेंजर जीती वैसे ही सिद्धार्थ ने दीपिका को पकड़कर उन्हें किस कर दिया. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/c64954318ec67f3f05a251943349a29f3a02c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की एक जानी मानी हस्ती मानी जाती है और सिद्धार्थ माल्या के साथ में उनके किसिंग सीन भी तेजी से वायरल हुए थे. यह बात 2013 की है जब आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में मैच था. दीपिका और सिद्धार्थ साथ में बैठे हुए थे और जैसे ही रॉयल चैलेंजर जीती वैसे ही सिद्धार्थ ने दीपिका को पकड़कर उन्हें किस कर दिया. (Photo- Instagram)
6/6
![जानी मानी अभिनेत्री कहीं जाने वाली लीना चंद्रावरकर और मशहूर वकील राम जेठमलानी ने एक अवॉर्ड शो में एक्ट्रेस को बहुत ही बेबाकी से लिप लॉक कर दिया था और बाद में यह हेड लाइन भी बन गई. (Photo- Instagram)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/60c716c16238b978a9765df43704c656e621d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानी मानी अभिनेत्री कहीं जाने वाली लीना चंद्रावरकर और मशहूर वकील राम जेठमलानी ने एक अवॉर्ड शो में एक्ट्रेस को बहुत ही बेबाकी से लिप लॉक कर दिया था और बाद में यह हेड लाइन भी बन गई. (Photo- Instagram)
Published at : 13 Feb 2023 03:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion