कभी प्यार के चक्कर में तो कभी फिल्म को लेकर, Salman Khan इन बॉलीवुड सितारों के साथ कर चुके हैं भयंकर लड़ाई
सलमान खान को बॉलीवुड के दबंग अभिनेताओं में से माना जाता है. वे अपनी फिल्मों के कारण तो पसंद किए जाते ही हैं लेकिन समय-समय पर उनकी बाकी सेलिब्स से होने वाली नोंक-झोंक भी उन्हें चर्चा में बनाए रखती है. अरिजीत सिंह हो या शाहिद कपूर, रनबीर कपूर हो या संजय लीला भंसाली, सलमान बहुतों के साथ झगड़े हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान और शाहरुख की लड़ाई भी ऐश्वर्या के कारण हुई थी. मौका था ऐश की जन्मदिन की पार्टी का. उसके बाद दोनों ने सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की.
ए आर रहमान ने तो सलमान खान के खिलाफ केस फाइल किया था. ये केस ‘ जय हो’ फिल्म के टाइटल सांग को लेकर हुआ था. सलमान ने कहा था उनका गाना मेरे सिर के ऊपर से निकल गया था.
ऐसा सुनते हैं कि रनबीर और सलमान की बातचीत नहीं होती क्योंकि रनबीर ने उनकी एक्स कैटरीना को डेट किया था.
संजय लीला भंसाली और सलमान के बीच एक फिल्म को लेकर विवाद हुआ था. तब से आज तक उनके रिश्ते सामान्य नहीं हुए हैं.
अरिजीत ने सलमान को एक फंक्शन पर मजाकिया अंदाज में कुछ कह दिया था जिससे सलमान नाराज़ हो गए थे और उन्हें अपनी फिल्मों से हटा दिया था.
ऐश और सलमान की लड़ाई के बारे में सभी जानते हैं. ऐश ने साफतौर पर कहा था कि सलमान शराब पीने के बाद उन्हें एब्यूज़ करते थे.
शाहिद ने एक इवेंट के दौरान सलमान को कुछ स्टेप्स सिखाए थे और उनका मजाक भी बनाया था जिससे सलमान नाराज हो गए थे. हालांकि शाहिद ने बाद में उनसे माफी मांग ली थी.
हिमेश और सलमान की लड़ाई के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता है और ऐसा सुनते हैं कि उनका बाद में पैचअप भी हो गया था.
विवेक ओबोराय से सलमान की लड़ाई उनकी एक्स ऐश्वर्या राय के कारण हुई थी. तब से दोनों सितारों ने साथ काम करना बंद कर दिया. यही नहीं विवेक को उसके बाद कई फिल्म मेकर्स ने भी इग्नोर करना शुरू कर दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -