Rakhi Special: सलमान-श्वेता से ऐश्वर्या-सोनू सूद तक बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के मुंह बोले भाई-बहन जो सगे रिश्ते से बढ़कर निभाते हैं रिश्ता
फिल्म फैशन का गाना, 'कितने अजीब रिश्ते हैं यहां पर...' बॉलीवुड में निभाए जाने वाले रिश्तों पर सटीक बैठता है. चकाचौध से भरी इस दुनिया और काम की व्यस्तता में बॉलीवुड के सेलेब्स बहुत मुश्किल एक दूसरे के लिए समय निकाल पाते हैं. ऐसे में रिश्ते निभाना तो और भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन आज हम बॉलीवुड कुछ ऐसे मुंह बोले भाई बहन के बारे में आपके बताएंगे जिन्होंने सगे से बढ़कर रिश्ता निभाया. वो भले ही आम दिनों में एक दूसरे से न मिल पाते हों लेकिन राखी के दिन एक दूसरे से मिलना नहीं भूलते. बहन अपने भाई की कलाई पर राखी जरूर बांधती हैं. इनमें सलमान खान-श्वेता से लेकर अर्जुन कपूर कैटरीना कैफ जैसे नाम शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलमान खान को यूं ही सबका भाई जान नहीं कहा जाता. वैसे तो सलमान खान की दो बहनें हैं अर्पिता और अलवीरा, लेकिन उनकी एक मुंहबोली बहन भी है जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे. इस बहन का नाम है श्वेता रोहिरा, ये एक्टर पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ हैं. श्वेता बचपन से ही सलमान खान को राखी बांधती हैं. इसके पीछे की कहानी ये है कि एक दिन श्वेता सलमान के घर पहुंची और कहने लगीं कि वो सलमान को राखी बांधना चाहती हैं. जिसके बाद दरियादिल सलमान ने उनसे राखी बंधवाई, वो आज तक ये रिश्ता निभा रहे हैं. यहां तक कि उन्होंने श्वेता की शादी में उनका कन्यादान भी किया था.
फिल्म 'जोधा अकबर' में सोनू सूद और ऐश्वर्या राय ने भाई-बहन का किरदार निभाया था. फिल्म में ऐश्वर्या ने सोनू सूद को राखी बांधी थी, तब से ही सोनू सूद तब उन्हें अपनी बहन मानते हैं. सोनू सूद कहते हैं कि वैसे तो बॉलीवुड में रिश्ते बहुत कम टिकते हैं लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि ये रिश्ता वो आज तक निभा पा रहे हैं.
ये तो हम सब ही जानते हैं कि शाहरुख खान और फराह खान बहुत अच्छे दोस्त हैं. यही वजह है कि गौरी भी फराह के भाई को अपना भाई मानतीं हैं. खुद साजिद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो एक परिवार की तरह हैं और गौरी उन्हें राखी बांधती हैं.
तमन्ना भाटिया भी साजिद को अपना भाई मानती हैं. दरअसल फिल्म 'हमशकल्स' की शूटिंग के दौरान इंडस्ट्री में दोनों के लिंक अप की खबरों ने जोर पकड़ा जिसके बाद तमन्ना ने कहा था कि वो साजिद को अपना भाई मानती हैं.
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी अभिनेता अर्जुन कपूर को अपना भाई मानती हैं. दरअसल ये दोनों एक दूसरे को तब से जानते हैं जब अर्जुन ने इंडस्ट्री में कदम भी नहीं रखा था. अर्जुन कपूर को कैटराना कैफ से सलमान खान ने मिलवाया था, जिसके बाद उन्होंने अर्जुन को राखी बांधी थी.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने बॉडीगार्ड को ही अपना भाई मानती हैं. जलाल हमेशा साए की तरह उनके साथ रहते हैं. दीपिका उन्हें हर साल राखी बांधती हैं.
बिपाशा बसु भी डिजायनर रॉकी एस को अपना भाई मानती हैं और उन्हें हर साल राखी बांधती हैं ,दोनों अपने रिश्तें को बखूबी निभाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -