अदिति राव हैदरी से इरफान खान तक, राजसी घराने से ताल्लुक रखते हैं बी-टाउन के ये सितारे
अदिति राव दो शाही घरानों से ताल्लुक रखती हैं. वह अकबर हैदरी की परपोती हैं और असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर की भतीजी हैं. वहीं अदिति की मां विद्या राव वानापर्थी (तेलंगाना का महबूबनगर) शाही परिवार के मुखिया राजा जे. रामेश्वर राव की सौतेली बेटी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइरफान खान का जन्म राजस्थान के टोंक में हुआ था. उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था. अभिनेता की मां सईदा बेगम खान शाही टोंक हकीम परिवार से थीं. न्यूज18 और इकोनॉमिक टाइम्स की मानें तो उनके पिता गांव के जमींदार थे.
परवीन बॉबी भी एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. अभिनेत्री जूनागढ़ के बाबी राजवंश से ताल्लुक रखती थीं. परवीन बॉबी के पिता वली मोहम्मद खान बॉबी जूनागढ़ के नवाब के साथ एडमिनिस्ट्रेटर थे.
नसीरुद्दीन शाह का जन्म नवाबों के परिवार में हुआ था. दिग्गज अभिनेता के परदादा जान-फिशन खान एक अफगान सरदार थे, जो बाद में सरधना के नवाब बने.
मनीषा कोइराला नेपाल के कोइराला राजघराने से ताल्लुक रखती हैं, जिसने नेपाल की राजनीति में भी अहम भूमिका निभाई है. अभिनेत्री के पिता प्रकाश कोइराला पूर्व कैबिनेट मंत्री थे, जबकि उनके दादा बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला और परदादा गिरिजा प्रसाद कोइराला और मातृका प्रसाद कोइराला नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
किरण राव और अदिति राव हैदरी चचेरी बहनें हैं. जे. रामेश्वर राव अदिति के नाना हैं, जबकि वानापर्थी (तेलंगाना का महबूबनगर) के राजा किरण राव के दादा हैं.
सागरिका घाटगे कोल्हापुर के शाहू महाराज की वंशज हैं, उनके पिता विजयसिंह घाटगे कागल के शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे. अभिनेत्री की दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होलकर III की बेटी थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -