सलमान खान, प्रीति जिंटा से लेकर अनुष्का शर्मा तक, बॉलीवुड सेलेब्स जिन्हें अपने बयान की वजह से करना पड़ा शर्मिंदगी का सामना
बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर एक अच्छी खासी फैन फॉलोविंग इंजॉय करते हैं. उनके पीछे हजारों को हुजूम और एक झलक पाने की फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है. लोग उनकी हर बात को फॉलो करते हैं, लेकिन कई बार ये स्टार्स कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ जाता है. आज हम ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनके कमेंट या सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट्स या तो उनकी शर्मिंदगी की वजह बन गए या उनकी जगहंसाई हो गई. इस लिस्ट सुपर स्टार सलमान खान से लेकर अभिषेक बच्चन, अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा जैसे सेलेब्स का नाम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रीति जिंटा ने एक बार पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण का नाम महाराज पृथ्वीराज चौहान के साथ मिक्स कर दिया था. बाद में अमिताभ बच्चन ने उन्हें करेक्ट किया.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपडा जल्द ही जी ले जरा में दिखाई देने वाली हैं. प्रियंका एक बार अपने ट्वीट को लेकर विवादों में आ गई थी जब उन्होंने कश्मीर में शूटिंग के दौरान ट्वीट किया कि ये बहुत थकाने वाला है वो वापस सभ्यता में जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.
अभिनेता अभिषेक बच्चन को अपने बयान की वजह से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब उन्होंने फिल्म 'रावण' के खतरनाक स्टंट का जिक्र किया था. बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि ये स्टंट उन्होंने नहीं बल्कि डाइविंग चैंपियन बलराम ने किए थे.
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण मेे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को देश का राष्ट्पति कह दिया था.
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सोनी टीवी के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में बतौर मेहमान पहुंची थी. जहां अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल किया कि हनुमान जी किसके लिए संजीवनी लाए थे. वो इसका सही जवाब नहीं दे पाई. जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. क्योंकि उनके घर का नाम रामायण है और उन्हें इतनी छोटी सी बात नहीं पता थी.
साल 2010 में अजय देवगन ने ममता बनर्जी को रेलवे मिनिस्टर की जगह उन्हें इन्फॉरेमेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्टर कह दिया था.
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति रहे स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें एपीजे कलाम आजाद लिख दिया था.
एक्टर प्रोड्यूर जैकी भगनानी ने नोबल पुरस्कार जीतने पर मलाला युसुफजई को ट्विटर पर बधाई संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने उनका नाम मलाला की जगह मसाला टाइप कर दिया था.
अनु मलिक से एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान बड़ी गलती हो गई थी जब उन्होंने नुसरत भरुचा का नाम निशांत भंडारी पढ़ा. जब तक इसे करेक्ट नहीं किया गया ऑडियस विनर का इंतजार ही करती रही.
'शेरशाह' यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक बार अवॉर्ड फंक्शन के दौरान घबराहट में सिटीलाइट की एक्ट्रेस पत्रलेखा को पत्रकार कह दिया था. हालांकि उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी. एक्ट्रेस ने भी इसे हल्के में ही लिया.
फिल्म सुल्तान की शूटिंग के वक्त सलमान खान ने ट्रेनिंग के दौरान अपनी हालत का जिक्र करते हुए उसे रेप पीड़ित महिला की तरह बता दिया था. उनके इस बयान पर काफी बवाल मचा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -