बॉलीवुड की इन 7 शादियों के बारे में आपका क्या है कहना? किसी ने बदला धर्म तो किसी ने दिया धोखा
राज कुंद्रा ने पहली शादी तोड़ने के बाद शिल्पा शेट्टी से शादी की थी. साल 2009 में हुई इस शादी के समय काफी विवाद भी सामने आया था लेकिन बाद में सब ठीक हो गया. अब ये कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयश राज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा पहले से शादीशुदा थे लेकिन जब उनका दिल रानी मुखर्जी पर आया तो उन्होंने पहली शादी तोड़ दी. रानी के साथ उनकी शादी हुई और अभी वो एक बेटी के माता-पिता हैं.
करण सिंह ग्रोवर ने पहले से दो शादियां की थीं फिर भी बिपाशा पर जब उनका दिल आया तो उन्होंने अपनी शादी जेनिफर विंगेट से तोड़ दी. उसके बाद उन्होनें बिपासा बसु के साथ 2016 में शादी कर ली थी. अब वे एक बेटी के माता-पिता हैं.
21 साल के सैफ अली खान का दिल 31 साल की अमृता सिंह पर आ गया था. उन्होंने 1991 में शादी कर ली थी जिनसे उन्हें दो बच्चे भी हुए. इस शादी के खिलाफ सभी थे लेकिन सैफ के आगे उनके घर वालों को हारना पड़ा और अंत में उनका तलाक भी हो गया.
50 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस नरगिस और सुनील दत्त की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही. जब उन्होंने शादी का सोचा तो सुनील दत्त को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. संजय दत्त की बायोपिक में सुनील दत्त का रोल करने वाले परेश रावल ने इसका जिक्र किया था. वहीं नरगिस मुस्लिम थीं और राज कपूर से ब्रेकअप के कारण काफी दुखी थीं. उस समय काफी परेशानी हुई लेकिन बाद में उनकी शादी हुई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोनी कपूर और श्रीदेवी की शादी काफी समय तक सीक्रेट रही. बोनी पहले से शादीशुदा थे और बच्चों के कारण तलाक नहीं ले पा रहे थे लेकिन जब उनकी वाइफ को पता चला तो उन्होंन तलाक दे दिया. बाद में श्रीदेवी और बोनी कपूर ने अपने रिश्ते को सबके सामने किया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1980 में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था. ऐसा इसलिए किया क्योंकि हिंदू धर्म में एक शादी के होते दूसरी नहीं कर सकते और धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे जिनसे उन्हें तलाक नहीं मिला. दोनों के घरवाले उनकी शादी के खिलाफ थे फिर भी उन्होंने शादी की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -