एक्सप्लोरर
Salman-Katrina से लेकर ऋतिक-सुजैन तक तलाक और ब्रेकअप के बाद भी कायम है इन सेलेब्स की दोस्ती
Couple After Divorce: बॉलीवुड में ऐसे कई कपल रहे हैं जिनका तलाक हो गया या फिर अफेयर के बाद ब्रेकअप हो गया. ऐसे में कई कपल्स हैं जो अलग होने के बाद भी एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
![Couple After Divorce: बॉलीवुड में ऐसे कई कपल रहे हैं जिनका तलाक हो गया या फिर अफेयर के बाद ब्रेकअप हो गया. ऐसे में कई कपल्स हैं जो अलग होने के बाद भी एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/12dcf01186a1516b16290f313ebc16371685854288242646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तलाक और ब्रेकअप के बाद भी कायम है इन सेलेब्स की दोस्ती
1/6
![ऋतिक रोशन और सुजैन साल 2000 में शादी के बंधन में बंधे और 14 साल के सफर के बाद 2014 में अलग हो गए. ऋतिक रोशन और सुजैन भले ही एक-दूसरे से डिवोर्स ले चुके हो लेकिन दोनों आमतौर पर अपने बच्चों के साथ वेकेशन पर मौज-मस्ती करते नजर आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/b1d107b9f49d2564f952eaac46005161a270f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋतिक रोशन और सुजैन साल 2000 में शादी के बंधन में बंधे और 14 साल के सफर के बाद 2014 में अलग हो गए. ऋतिक रोशन और सुजैन भले ही एक-दूसरे से डिवोर्स ले चुके हो लेकिन दोनों आमतौर पर अपने बच्चों के साथ वेकेशन पर मौज-मस्ती करते नजर आते हैं.
2/6
![अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की खबरें भला किसने नहीं सुनी होंगी. एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने सगाई भी कर ली थी. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था और दोनों एक न हो सके. इके बावजूद दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. कुछ समय पहले खुद रवीना ने कहा था कि वे और अक्षय अच्छे दोस्त हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/cc110a5162fac06eb2b1d335cb3e4d1da7a14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की खबरें भला किसने नहीं सुनी होंगी. एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने सगाई भी कर ली थी. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था और दोनों एक न हो सके. इके बावजूद दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. कुछ समय पहले खुद रवीना ने कहा था कि वे और अक्षय अच्छे दोस्त हैं.
3/6
![मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 19 साल की लंबे शादी-शुदा जिंदगी एक साथ गुजारने के बाद 1998 में तलाक ले लिया था. लेकिन आज भी दोनों की के बीच अच्छी दोस्ती दिखाई देती है और दोनों एक साथ अपने बेटे अरहान की परवरिश कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/1e78ea5f95a72106f20c55da868cc42b9a02d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 19 साल की लंबे शादी-शुदा जिंदगी एक साथ गुजारने के बाद 1998 में तलाक ले लिया था. लेकिन आज भी दोनों की के बीच अच्छी दोस्ती दिखाई देती है और दोनों एक साथ अपने बेटे अरहान की परवरिश कर रहे हैं.
4/6
![आमिर खान और किरण की दोस्ती किसी मिसाल से कम नहीं है. क्योंकि ये वो कपल है जिन्होंने अपने तलाक के दौरान ही ये एलान कर दिया था कि उनके डिवोर्स का उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दोनों साथ मिलकर अपने बेटे आजाद की परवरिश करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/20cadb10fdde1a73d6d4fd84d69c662468d39.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आमिर खान और किरण की दोस्ती किसी मिसाल से कम नहीं है. क्योंकि ये वो कपल है जिन्होंने अपने तलाक के दौरान ही ये एलान कर दिया था कि उनके डिवोर्स का उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दोनों साथ मिलकर अपने बेटे आजाद की परवरिश करेंगे.
5/6
![सलमान खान और कैटरीना ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया. यहां तक कि फैंस उनकी शादी के भी ख्वाब सजाए हुए थे. लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया. कटरीना अब विक्की कौशल के साथ अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं. दूसरी तरफ सलमान आज भी कुंवारे हैं. इन दोनों ने अपनी राहें अलग तो कर लीं लेकिन आज भी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/70c64838393cfac52d79a8754dac60b586ea5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान और कैटरीना ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया. यहां तक कि फैंस उनकी शादी के भी ख्वाब सजाए हुए थे. लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका और दोनों का ब्रेकअप हो गया. कटरीना अब विक्की कौशल के साथ अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रही हैं. दूसरी तरफ सलमान आज भी कुंवारे हैं. इन दोनों ने अपनी राहें अलग तो कर लीं लेकिन आज भी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं.
6/6
![कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप की शादी ज्यादा अरसे तक नहीं चल सकी. शादी के 4 साल बाद ही दोनों अलग हो गए. हालांकि इसके बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने रहे. इस बात का खुलासा खुद अनुराग कश्यप ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/da3a9760f3737cd8e81ac99ae0de6d294d751.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप की शादी ज्यादा अरसे तक नहीं चल सकी. शादी के 4 साल बाद ही दोनों अलग हो गए. हालांकि इसके बाद भी दोनों अच्छे दोस्त बने रहे. इस बात का खुलासा खुद अनुराग कश्यप ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
Published at : 04 Jun 2023 10:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)