In Pics: फिल्मों की इन ब्लॉकबस्टर गानों को बनाने में खर्च हुए करोड़ों रुपए..लिस्ट में शामिल अल्लू अर्जुन का ये सॉन्ग
‘यंथारा लोकापु सुंदरीवे’ सॉन्ग – बॉलीवुड और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0 ‘के गाने ‘यंथारा लोकापु सुंदरीवे’ को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे. जानकारी के अनुसार ये गाना करीब 20 करोड़ रुपए में बनाया गया है. रिपोर्टस् के अनुसार ये अभी तक का सबसे महंगा इंडियन गाना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘पार्टी ऑल नाइट’ सॉन्ग - अक्षय कुमार की फिल्म ‘बॉस’ का गाना ‘पार्टी ऑल नाइट’ भी इस लिस्ट में शामिल है. इस गाने को बनाने में करीब 6 करोड़ रुपए लगे थे. क्योंकि इसमें बैकग्राउंड डांसर के तौर पर तकरीबन 600 विदेशी मॉडल लिए गए थे.
‘घूमर’ सॉन्ग - दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ में दिखाया गया ‘घूमर’ गाना लोगों ने काफी पसंद किया था. आपको बता दें कि ये करीब 12 करोड़ रुपए में बनाया गया था.
‘तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली’ सॉन्ग – अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ का ये गाना लोगों के जुबान पर आज भी है. इस बनाने के लिए करीब 5 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
‘मलंग’ सॉन्ग - आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ का गाना ‘मलंग’ भी इस लिस्ट में शामिल है. जिसमें आमिर के साथ कैटरीना कैफ नजर आई थीं. इसे बनाने में 3 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
‘छम्मक छल्लो’ सॉन्ग – शाहरुख खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘रा-वन’ का गाना ‘छम्मक छल्लो’ भी काफी महंगा गाना था. इसे बनाने में करीब 2.50 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.
‘राम चाहे लीला’ सॉन्ग - फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’ का आइटम नंबर ‘राम चाहे लीला’ में प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं. इस गाने को बनाने के लिए मेकर्स ने करीब 6 करोड़ रुपए खर्च किए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -