Guinness World Records: गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड मे दर्ज हैं बॉलीवुड के इन सितारों क नाम
गिनीज बुक की लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. 81 साल की उम्र में भी अमताभ बच्चन एक्टिंग की दुनिया में अपने काम से तहलका मचा रहे हैं. गिनीज बुक रिकॉर्ड में अमिताभ बच्चन का नाम उनकी एक्टिंग की वजह से नहीं बल्कि उनकी सिंगिंग की वजह से दर्ज हैं. अमिताभ बच्चन ने 19 फेमस सिंगर्स के साथ 'श्री हनुमान चालीसा' गाने वाले एकलौते फिल्म एक्टर का खिताब हासिल किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का नाम भी गिनीज बुक में शामिल है. इसकी वजह उनकी एक्टिंग या उनके द्वारा किया गया कोई डेडली स्टंट नहीं है. बल्कि एक्टर ने अपने द्वारा ली गई सेल्फी से ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म सेल्फी के लिए एक्टर ने 3 मिनट में 184 सेल्फी लेने का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के नाम भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड शामिल है. एक्ट्रेस ने ये रिकॉर्ड नेल पेंटिंग करके अपने नाम दर्ज कराया है. दरअसल साल 2016 में एक्ट्रेस ने एक इवेंट में सबसे ज्यादा महिलाओं की नेल पेंटिग की थी. अपने इस टैलेंट के चलते एक्ट्रस का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है.
90 के दशक के फेमस सिंगर कुमार सानू ने बॉलीवुड को तमाम हिट गानों से नवाजा है. अपनी सिंगिंग के दम पर कुमार सानू ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है. एक दिन में सिंगर ने सबसे ज्यादा 28 गाने गा कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस ललिता पवार का नाम भी गिनीज बुक में शामिल है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा का करने का रिकॉर्ड बनाया है. ललिता पवार ने 12 साल की उम्र से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था और 70 साल की उम्र तक फिल्मों में काम करती रही थीं.
बॉलीवुड की फेमस सिंगर आशा भोसले ने कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है. सिंगर आज भी देश- वदेश में अपने लाइव शो में देती हैं. इस सिंगर ने 1947 से अबतक 20 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में 11 हजार से ज्यादा सोलो और डूएट गाने गा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन का नाम भी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हैं. एक्टर ने अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान ये रिकॉर्ड बनाया है. साल 2009 में आई 'दिल्ली 6' के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने 12 घंटों में 1800 किलोमीटर की दूरी तय करके ये रिकॉर्ड बनाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -