Bollywood के वो स्टार्स जो फिल्मों में हो गए Flop लेकिन दूसरे बिजनेस के जरिए कमा रहे हैं करोड़ों रुपए
बॉलीवुड में आने वाला हर एक्टर को सुपर स्टार नहीं बन पाता. फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए किस्मत और मेहनत दोनों चाहिए होती है. कई बार ऐसा होता है कि एक दो फिल्मों के बाद ही कई स्टार्स का करियर खत्म हो जाता है. आज हम कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्मों में तो फ्लॉप हो गए लेकिन दूसरे बिजनेस से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1981 में आई फिल्म लव स्टोरी से फिल्म स्टार कुमार गौरव रातों-रात सुपर स्टार बन गए थे, लेकिन वो अपने स्टारडम को बढ़ा नहीं पाए. कुमार गौरव इन दिनों मालदीव में अपनी ट्रैवलिंग बिजनेस चला रहे हैं
फिल्म 'राम तेरी गंगा मेली' की एक्ट्रेस मंदाकिनी तो याद होंगी हीं. मंदाकिनी एक योगा टीचर हैं और वो अपने पति के साथ एक तिब्बती चिकित्सा केन्द्र भी चलाती हैं.
अभिनेत्री संदली सिन्हा ने फिल्म 'तुम बिन' से डेब्यू किया था. संदली इन दिनों 'कंट्री ऑफ ओरिजिन' चला रही हैं, जो देश की सबसे बड़ी बेकरी में से एक है
फिल्म 'कोई मिल गया' दिखाई दिए हैंडसम हीरो रजत बेदी आपको जरूर याद होंगे, रजत भी इन दिनों किसी दूसरे देश में अपना बिजनेस चला रहे हैं जिससे उनकी खासी कमाई होती है.
बॉलीवुड में फिल्म 'पापा कहते हैं' से डेब्यू करने वाली मयूरी कांगो भी आते ही पॉपुलर हो गईं थी, मयूरी इन दिनों गूगल इंडिया में इंडस्ट्री हेड कर रही हैं.
फिल्म 'स्टाइल' से डेब्यू करने वाले साहिल खान तो आपको याद ही होंगे, साहिल इन दिनों एक फिटनेस इंफ्लएंजर बने हुए हैं. वो देशभर में कई लग्जरी फिटनेस सेंटर चलाते हैं. उनकी लग्जरी लाइफ हर किसी को चौंकाती हैं.
राहुल खन्ना को अपने गुड लुक्स की वजह से फिल्मों में काम तो मिल गया लेकिन वो ज्यादा चल नहीं पाए, कहते हैं राहुल खन्ना ने भी अलग बिजनेस शुरु कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -