Sanjay Dutt Life Story: जब संजय दत्त को डाकुओं ने की थी किडनैप करने की कोशिश, पिता से पूछा था ये खौफनाक सवाल
बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानि संजय दत्त पिछले 40 सालों से पर्दे पर लोगों का मनोरंजर कर रहे हैं. वहीं एक्टर ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज हम आपको संजय की जिंदगी का वो पहलू बता रहे हैं. जब बचपन में कुछ डकैतों ने उन्हें किडनैप करने की कोशिश की थी. इस बात का खुलासा खुद संजय ने 'द कपिल शर्मा शो' में किया था.
दरअसल बात उस दौर की है जब संजय काफी छोटे होते थे और उनके पिता सुनील दत्त इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे. संजय ने बताया कि, ‘1960 के दशक में उनके पिता सुनील दत्त फिल्म 'मुझे जीने दो' की शूटिंग कर रहे थे..उस दौरान डकैतों ने मुझे किडनैप करने की कोशिश की थी. ’
संजय ने बताया कि, डकैतों ने कोशिश तो की थी लेकिन वो अपनी योजना में कामयाब नहीं हो पाए. उस वक्त रूपा डकैत इस मामले में एक्टिव रहती थीं. जब उन्होंने दत्त साहब (सुनील दत्त) से मुलाकात की तो मैं भी वहां था और उन्होंने मुझे गोद में बैठाकर दत्त साहब से पूछा कि उन्होंने फिल्म बनाने में कितना खर्च किया.'
संजय ने आगे कहा कि, ' उनके सवाल पर दत्त साहब ने जवाब दिया था 15 लाख रुपये. तो डकैतों ने कहा कि अगर हम इसे किडनैप कर लें तो आप हमें कितना देंगे? लेकिन तब दत्त साहब ने बड़ी ही समझदारी से उनके साथ बात की और मुझे उनकी गोद से ले लिया. लेकिन इस किस्से के बाद पापा ने मुझे और मेरी मां को वापस बॉम्बे भेज दिया.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -