Rekha Life Fact: कितनी बार हुई थी रेखा की शादी, 67 की उम्र में भी हैं सिंगल मगर क्यों लगाती हैं सिंदूर?
बहुत कम लोग जानते हैं कि रेखा ने परिवार की खातिर बहुत छोटी उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन वो नहीं जानती थी कि पर्दे पर शोहरत हासिल करके भी उनकी पर्सनल लाइफ दुखों से भरी रहेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, फिल्म ‘दो अंजाने’ के सेट पर रेखा की मुलाकात अमिताभ बच्चन से हुई थी. जिसके बाद उनकी जोड़ी हिट हो गई और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. इस दौरान वो एक-दूसरे के काफी नजदीक भी आ गए. ऐसे में रेखा अमिताभ से बेइंतहा मोहब्बत करने लगी थी.
वहीं अमिताभ भी उनके प्यार करते थे लेकिन पहले से शादीशुदा होने के चलते वो रेखा को अपना नहीं पाए.
अमिताभ से दूर होने के बाद एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली. लेकिन उनका ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया. शादी के कुछ महीनों बाद ही मुकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद रेखा को लोगों के काफी ताने भी सुनने पड़े.
इसके अलावा रेखा को एक्टर विनोद मेहरा से भी प्यार हुआ था. दोनों ने एक-दूसरे को काफी वक्त तक डेट भी किया. कहा जाता है कि विनोद ने रेखा से गुपचुप शादी रचा ली थी. लेकिन उनकी मां को रेखा बिल्कुल पसंद नहीं थी. रिपोर्ट्स के अनुसार वो रेखा को मारने के लिए चप्पल लेकर उनके पीछे भागी थी. जिसके बाद रेखा और विनोद मेहरा का रिश्ता भी टूट गया.
कहते हैं ना प्यार उम्र नहीं देखता. कहा जाता है कि रेखा ने खुद से उम्र में काफी छोटे संजय दत्त से भी शादी कर ली थी और वो उन्हीं के नाम का सिंदूर मांग में भरती हैं. ऐसी खबरें थीं कि इस बात का जिक्र रेखा की बायोग्राफी में है जो यासिर उस्मान द्वारा लिखी गई. लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए राइटर ने ये कहा था कि, “यह बिल्लुक गलत है. मेरी किताब में ऐसी किसी भी बात का जिक्र नहीं है. मेरी किताब में सिर्फ ये जिक्र है कि जब दोनों एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी अफेयर की खबरें उड़ी थी. लोग ठीक से किताब को पढ़ते नहीं है.’’ इसके अलावा संजय दत्त ने भी एक मैगजीन में इन खबरों का खंडन किया था.
वहीं बात करें रेखा के मांग के सिंदूर की तो एक बार जब साल 1982 में फिल्म ‘उमराव जान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची थीं. तो तत्कालीन राष्ट्रपति ने उनसे पूछा था कि, 'आपकी मांग में सिंदूर क्यों है?' इसपर रेखा ने कहा था कि, 'मैं जिस शहर से आती हूं, वहां सिंदूर लगाना फैशन है..और मुझे सिंदूर अच्छा लगता है इसलिए मैं लगा लेती हूं.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -