एक्सप्लोरर
बॉलीवुड की इन 7 फिल्मों को गलती से भी मत देखना, अपने फेवरेट स्टार से हो जाएगी नफरत!
Bollywood Most Cringe Films: सैफ अली खान, अजय देवगन, ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स भी ऐसी खराब फिल्में कर चुके हैं. आप लिस्ट देखेंगे तो यकीन नहीं होगा.

आज हम बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिन्हें अगर आपने नहीं देखा तो कोशिश कीजिएगा कि भविष्य में भी न ही देखें. क्योंकि अगर आपने इन्हें देख लिया तो आपका भरोसा कई बड़े स्टार्स के ऊपर से उठ जाएगा.
1/7

मैं प्रेम की दीवानी हूं: साल 2003 में आई इस फिल्म में इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े स्टार्स ने काम किया था. करीना कपूर और ऋतिक रोशन. लेकिन अगर आपने ये फिल्म देख ली तो आप दोनों की एक्टिंग का सबसे गंदा वर्जन देखेंगे.
2/7

हिम्मतवाला: फिलहाल सिंघम अगेन बनकर दहाड़ रहे अजय देवगन ने इस फिल्म में एक्टिंग की थी. 80s की इसी नाम की ब्लॉकबस्टर फिल्म की ये रीमेक डिजास्टर थी.
3/7

हमशक्ल: रामकपूर और सैफ अली खान जैसे स्टार्स को लेकर इतनी खराब फिल्म बनाई गई थी 2014 में कि अगर आप गलती से भी इसे देख लेंगे तो आपका भरोसा सैफ पर से भी उठ जाएगा. आप सोचने में मजबूर होंगे कि आखिर सैफ की ऐसी क्या मजबूरी थी कि उन्होंने ये फिल्म कर ली.
4/7

लवस्टोरी 2050: साल 2008 में आई थी ये फिल्म. ये वही साल था जब प्रियंका चोपड़ा ने शानदार फिल्म फैशन की थी. आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि जिस फिल्म में सिर्फ एक गाने 'मिलो न मिलो' के अलावा और कुछ भी अच्छा न हो, तो उस फिल्म में प्रियंका जैसी इंटरनेशनल एक्ट्रेस आखिर कर क्या रही थीं.
5/7

शानदार: 2015 की सबसे खराब फिल्मों में से एक थी ये. और गजब की बात ये है कि शायद शाहिद कपूर और आलिया भट्ट के करियर की भी सबसे खराब फिल्मों में से एक हो.
6/7

खूबसूरत: साल 2014 में आई इस फिल्म में कुछ चीजें अच्छी थीं. जैसे बादशाह का रैप - 'जिसका डांस नहीं करना वो जाके अपनी भैंस चराए' और फवाद खान. लेकिन जब आप फिल्म देखेंगे तो आपको भी समझ नहीं आएगा कि सोनम कपूर और फवाद को लेकर ऐसी फिल्म क्यों बनाई गई थी.
7/7

हीरोपंती 2: टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म का ये सीक्वल 2022 में आया था. फिल्म देखते समय सबसे ज्यादा खराब ये लगता है कि आखिर इतनी खराब फिल्म में एक बेहतरीन टैलेंट यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और महंगी कारें क्यों बर्बाद की गईं.
Published at : 07 Nov 2024 08:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion