Vijay Deverakonda ही नहीं ये स्टार्स भी पोस्टर से मचा चुके हैं बवाल, सनी लियोनी से नेहा धूपिया तक शामिल
विजय देवरकोंडा की अपकमिंग मूवी 'लाइगर' का एक और पोस्टर आज रिलीज़ कर दिया गया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में विजय ने हाथ में गुलाब के फूलों का एक गुलदस्ता पकड़ा हुआ है और वो न्यूड नज़र आ रहे हैं. वैसे ये पहली बार नहीं जब किसी पोस्टर में कोई स्टार न्यूड या सेमा न्यूड हुआ हो, इससे पहले भी कुछ फिल्मों के ऐसे शॉकिंग पोस्टर रिलीज़ हो चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2004 में रिलीज़ हुई नेहा धूपिया की फिल्म 'जूली' के पोस्टर में वो सेमी न्यूड नज़र आई थीं. जूली के इस पोस्टर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
सुरवीन चावला की फिल्म 'हेट स्टोरी 2' में एक्ट्रेस ने न्यूड पोज़ दिया था. सुरवनी ने अपने शरीर को बस एक चादर से ढका हुआ था.
सैफ अली खान और करीना कपूर की फिल्म 'कुर्बान' के पोस्टर में करीना कपूर काफी बोल्ड दिखी थीं. पोस्टर में करीना और सैफ ने काफी हॉट पोज़ दिया था.
अपनी हॉटनेस की वजह से चर्चा में रहने वालीं सनी लियोनी 'रागिनी एमएमएस 2' के पोस्टर में काफी बोल्ड दिखी थीं. पोस्टर में आप देख सकते हैं सनी ने अपने बालों से अपनी शरीर को ढक रखा है.
आमिर खान की हिट फिल्म 'PK'के पोस्टर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. पोस्टर में आमिर हाथ में बस रेडियो पकड़े न्यूड नज़र आए थे.
जॉन अब्राहम और उदिता गोस्वामी की फिल्म 'पाप' के पोस्टर में दोनों स्टार के बीच बेहद हॉट कैमिस्ट्री दिखाई थी.
सनी लियोनी की फिल्म 'जिस्म 2' का पोस्टर काफी हॉट था. पोस्टर में आप देख सकते हैं कि सनी लियोनी लेटी हुई हैं और उन्होंने अपने शरीर को एक सफेद ट्रांसपेरेंट कपड़े से ढका हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -