‘थप्पड़’, ‘प्रवोक्ड’, ‘दमन’, बॉलीवुड की वो फिल्में जिसमें घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं ने उठाई आवाज़
बॉलीवुड सिंगर, रैपर हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. उन्होने हनी के खिलाफ दिल्ली की अदालत में मामला दर्ज कराया है. शालिनी ने हनी सिंह पर मारपीट, हिंसा और मानसिक तनाव देने का आरोप लगाया है. इस मामले में हनी सिंह को जवाब दाखिल करना है. इस केस के सामने आने के बाद एक बार फिर से इस बात को लेकर चर्चा होने लगी है कि महिलाएं चाहें कितनी भी पढ़ी लिखी या संपन्न परिवार से क्यों न हो, अक्सर उन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ता है. बॉलीवुड में भी इस मुद्दे पर कई फिल्में बनी हैं. जिसमें महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को दिखाया गया है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' महिलाओं में घरेलू हिंसा के खिलाफ बोलने की हिम्मत दिखाती है. इस फिल्म में एक थप्पड़ की वजह से तापसी पन्नू अपने पति से अलग होने का फैसला ले लेतीं है.
राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लज्जा' चार ऐसी महिलाओं की कहानी है जिन्हें अपनी शादीशुदा जिन्दगी में शारीरिक प्रताड़ना सहनी पड़ती है. लेकिन ये चारों अपने हक के लिए लड़ती हैं
'अग्निसाक्षी' मे नाना पाटेकर, मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे. ये फिल्म प्यार और ओवर पजेसिवनेस की कहानी पर हैं. कैसे पति का ओवर पजेसिव नेचर महिला के खिलाफ घरेलू हिंसा की वजह बन जाता है.
'खून भरी मांग' इस फिल्म में रेखा को पति की प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है. इस फिल्म में उनके पति की भूमिका कबीर बेदी ने निभाई हैं. जो अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रचता है, लेकिन वो बच जाती है और फिर पति से बदला लेती है.
रवीना टंडन की फिल्म 'दमन' मेरिटल रेप पर आधारित हैं जिसमें उन्हें कई तरह की शारीरिक प्रताड़नाओं से होकर गुजरना पड़ता है.
ये फिल्म समाज में प्रचलित दहेज व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाती महिला की कहानी है. फिल्म में रानी मुखर्जी ने लीड रोल किया है. शुरुआत में उन्हें काफी प्रताड़ना सहनी पड़ी है लेकिन बाद में रानी अपने पति और ससुराल वालों को सबक सिखाती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -