जबरदस्ती Kiss से लेकर थप्पड़ मारने तक, जानिए- कब-कब कंट्रोवर्सी में रही बॉलीवुड स्टार्स की पार्टियां
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को हाल ही में एनसीबी ने एक पार्टी से गिरफ्तार किया. आर्यन जिस पार्टी में थे, वहां ड्रग्स का सेवन किया जा रहा था. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड सेलेब्स की पार्टियां विवादों में रही हैं. नीचे की स्लाइड में डालें एक नजर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को हाल ही में एनसीबी ने एक पार्टी से गिरफ्तार किया. आर्यन जिस पार्टी में थे, वहां ड्रग्स का सेवन किया जा रहा था. आर्यन को 7 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेजा गया है.
सलमान खान और शाहरुख़ खान के बीच समय तक विवाद रहा. कहा जाता है कि कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. हालांकि, अब दोनों अच्छे दोस्त हैं.
रितेश सिधवानी की न्यू ईयर पार्टी में रवीना टंडन ने कथित तौर पर पति अनिल थडानी की पूर्व पत्नी नताशा पर अपना आपा खो दिया था. आरोप है कि रवीना ने नताशा पर जूस का ग्लास फेंक दिया था.
मीका सिंह के बर्थडे पार्टी में उन्होंने राखी सावंत को किस किया था. इसके बाद राखी सावंत ने उनपर जबरन किस करने का आरोप लगाया था.
वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में एंट्री की और वे अच्छे दोस्त बन गए. हालांकि, अफवाहें थीं कि करण जौहर की पार्टी में लड़ाई के बाद उनकी दोस्ती में खटास आ गई.
साल 2019 में करण जौहर द्वारा उनके घर पर रखी गई एक पार्टी ने काफी ध्यान आकर्षित किया था. पार्टी में दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा और कई अन्य सितारों ने शिरकत की थी. पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद नेटिज़न्स ने यह मान लिया कि वीडियो के आधार पर सितारों द्वारा ड्रग्स का कथित रूप से सेवन किया गया था.
संजय दत्त की पार्टी में कथित तौर पर शाहरुख खान का फराह खान के पति शिरीष कुंदर के साथ झगड़ा हुआ था. रिपोर्ट्स की मानें तो लड़ाई इतनी बेकाबू हो गई कि किंग खान ने उन्हें थप्पड़ तक मार दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -