Bollywood Kissa: जब जख्मी होकर भी ऐश्वर्या राय ने नहीं रोकी थी शूटिंग...इस पॉपुलर गाने को दर्द में किया था शूट
नीली आंखों वाली खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वराया राय ने 90 के दशक में बॉलीवुड पर खूब राज किया था. एक्ट्रेस अपने बेहतरीन डॉयलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन, और जबरदस्त डांस पलभर में दर्शकों को अपना दीवाना बना लेती थी. ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस के सुपरहिट गाने 'निंबुड़ा-निंबुड़ा' का एक ऐसा किस्सा आपके लिए लाए हैं. जो आपने पहले कभी नहीं सुना होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म का 'निंबुड़ा-निंबुड़ा' ऐश्वर्या राय का वो गाना है. जो ना सिर्फ उस दौर में लोगों को थिरकने पर मजबूर करता था. बल्कि आज भी ये लोगों की जुबां पर रहता है. इस गाने में नीला लंहगा पहने ऐश्वर्या राय इतनी जबरदस्त परफोर्मेंस दी थी कि देखने वालों की आंखे फटी की फटी रह गई थी.
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस गाने को शूट करते हुए ऐश्वर्या बुरी तरह से जख्मी हो गई थी.बावजूद इसके उन्होंने इसकी शूटिंग नहीं रोकी और गाने को दिए गए वक्त पूरा किया.
दरअसल 'निंबुड़ा-निंबुड़ा' की शूटिंग करते वक्त ऐश्वर्या झूमर से टकरा गई थी. जिसकी वजह से एक्ट्रेस के पैर में चोट लग गई थी. लेकिन दर्द में भी ऐश्वर्या ने गाने की शूटिंग रोकी नहीं बल्कि उसे पूरा किया.
‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय के साथ सलमान खान और अजय देवगन नजर आए थे. कहा जाता है कि इसी फिल्म के दौरान सलमान और ऐश्वर्या की नजदीकियां बढ़ी थी और प्यार परवान चढ़ा था. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया और वो अलग हो गए.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सलमान खान से अलग होने के बाद ऐश्वर्या का नाम एक्टर विवेक ओबरॉय से जुड़ा. लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा चल नहीं पाया और फिर आगे जाकर ऐश ने एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी कर ली.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय को आखिरी बार फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में देखा गया था. जिसमें एक्ट्रेस के काम की खूब तारीफ हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -