इन फिल्मों के किरदार निभाने के लिए Stars के Make-up पर खर्च किए गए करोड़ो रुपए, पहचानना हुआ मुश्किल
बॉलीवुड में वैसे तो Make up पर पहले से ही काफी खर्च किया जाता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसे किरदार होते हैं जिनके लिए खास मेक-अप की जरुरत होती है. फिल्मों में निभाए जाने वाले किरदार हमेशा उनके लुक को मैच नहीं करते, कई बार उनके लुक, उम्र या किसी किरदार में ढलने के लिए अलग दिखना होता है जिसके लिए भारी-भरकम मेकअप की जरुरत पड़ती है. ये कुछ ऐसे लुक होते हैं जिसमें उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो जाता है. जैसे फिल्म '2.0' अक्षय कुमार हो या फिर बेलबॉटम में इंदिरा गांधी के रोल में ढली लारा दत्ता का मेकअप. इस लुक को पाने के लिए फिल्म मेकर कई बार करोड़ो रुपए खर्च देते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही मे अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' रिलीज हुई हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस लारा दत्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. मेकअप के जरिए जब लारा को ये लुक दिया गया तो उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया था. उनके इस लुक को काफी तारीफें भी मिली. लारा को इंदिरा में बदलने के लिए फिल्म के मेकर्स ने अच्छी खासी रकम खर्च की है. इस मेकअप को लेने में उन्हें 3 घंटे का समय लगता था.
साउथ फिल्मों के सुपर स्टार कमल हासन ने हिन्दी फिल्म 'चाची 420' में एक अधेड़ उम्र की महिला का किरदार किया था. इस फिल्म के लिए उनके लुक को पूरी तरह से बदल दिया गया था. जिसका पूरा क्रेडिट उनके मेक आर्टिस्ट का हो जाता है. फिल्म में कमल हासन को पहचानना मुश्किल हो गया था.
वैसे तो अभिनेता ऋषि कपूर ने बॉलीवुड को कई बड़ी हिट फिल्में दी है. लेकिन फिल्म 'कपूर एंड संस' में उन्हें 90 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाना था. जिसके लिए उन्हें अच्छे खासे मेक अप की जरुरत पड़ी. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके इस लुक के लिए मेकअप पर 1.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने तो कई ऐसी फिल्में की हैं जिसमें उनके लुक को पूरी तरह से बदल दिया गया था. फिल्म 'पा' से लेकर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में उन्हें जो लुक दिया गया वो तारीफ के काबिल था. गुलाबो सिताबों के लिए उनके मेकअप पर काफी खर्च किया गया था.
फिल्म '2.0' में नेगेटिव किरदार में दिखे अक्षय कुमार के इस लुक को तो शायद ही कोई भूला होगा. इस फिल्म अक्षय को एक ऐसा लुक दिया गया था जिसमें पक्षियों की आत्माओं को इंसानी रूह में मिलाना था. उनका ये लुक जबर्दस्त था. इस फिल्म को बनाने में ही 400 करोड़ रुपए खर्च हो गए थे.
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'राब्ता' में अभिनेता राजकुमार राव इस रूप में दिखाई दिए था. क्या आप उन्हें इस लुक में पहचान पाए थे? जाहिर सी बात है कि इसके लिए उनके मेकअप का बजट जरूर भारी-भरकम किया गया होगा.
विक्रम साउथ फिल्मों के सुपर स्टार अभिनेता है उनकी फिल्में पूरे देश में खूब पसंद की जाती है. फिल्म 'आई' में उन्हे एक ऐसे शख्स की भूमिका निभानी थी जिसे ऐसा इंजेक्शन दिया जाता है जिससे वो बदसूरत होने लगते हैं. इस फिल्म में उनके लुक पर काफी खर्च किया गया था. उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -