Celebs Changed Their Names: अक्षय कुमार से कियारा तक, इन स्टार्स ने इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले बदला अपना नाम
Celebs Changed Their Names: कहते हैं ‘नाम में क्या रखा है?’ वास्तव में एक नाम इंसान की पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ बताता है, एक नाम इंट्रोडक्शन के दौरान सामने वाले पर इंप्रेशन डालता है, एक नाम कभी-कभी इंसान की किस्मत बदलने में भी मददगार होता है. इसलिए लोग नाम बहुत सोच समझकर रखते हैं या फिर आगे चलकर अपना नाम बदल लेते हैं. बी-टाउन में भी कई सितारे हैं, जो इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल चुके हैं और ये कोई नई बात नहीं है, बल्कि दशकों से ऐसा हो रहा है. आइए आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले क्यों अपना नाम बदला था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का असली नाम कुछ और है. उनका नाम जय हेमंत श्रॉफ है. एक बार जैकी ने खुलासा किया था कि, बचपन में एक्टर उन्हें काटते थे, इसलिए वह उन्हें टाइगर बुलाते थे. इसके बाद इंडस्ट्री में आने से पहले वह जय हेमंत श्रॉफ से टाइगर श्रॉफ बन गए थे.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका असली नाम क्या था. अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है. एक्टर का ये नाम फिल्मी दुनिया के लिए कुछ खास अट्रैक्टिव नहीं था, इसलिए उन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम बदल दिया था. हालांकि, उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘हरि ओम एंटरटेनमेंट’ रखा है.
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बी-टान की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनका असली नाम कियारा नहीं, बल्कि आलिया आडवाणी (Aaliya Advani) है. हालांकि, इंडस्ट्री में आने से पहले उन्हें नाम बदलने की नसीहत दी गई थी, क्योंकि उस वक्त आलिया भट्ट बी-टाउन की सक्सेसफुल एक्ट्रेस थीं और दोनों का नाम सेम हो जाता तो शायद कियारा वह पहचान नहीं मिल पाती.
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी अपना नाम बदला है. अजय का असली नाम विजय है. यही नहीं, अभिनेता ने अंक ज्योतिषी के कहने पर अपने सरनेम के इंगलिश अक्षरों में बदलाव किया है. वह Devgan की जगह Devgn सरनेम लगाते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी अपना नाम बदला है. उनका नाम अश्विनी शेट्टी था. हालांकि, बाद में उनकी मां ने एक ज्योतिषी के कहने पर एक्ट्रेस का नाम बदलकर शिल्पा कर दिया था.
शायद ही आपको पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के असली नाम का पता हो. करीना और सैफ की शादी के सर्टिफिकेट में एक्टर का असली नाम का खुलासा हुआ था. उनका नाम साजिद अली खान है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कई दशकों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन शायद ही आप उनका असली नाम जानते होंगे. अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है. बाद में सुमित्रानंदन पंत के कहने पर एक्टर ने अपना नाम अमिताभ बच्चन कर लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -