Salman Khan से Saif Ali Khan तक, सेहत के लिए इन बॉलीवुड स्टार्स ने छोड़ी स्मोकिंग की बुरी आदत
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है सलमान खान का. यह बात आप सभी अच्छे से जानते हैं कि एक वक्त पर सलमान खान को स्मोकिंग की कितनी बुरी लत लग गई थी. लेकिन इस बुरी आदत को छोड़ जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए और अपनी सेहत पर ध्यान देने के लिए उन्होंने इस आदत को छोड़ने की ठान ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋतिक रोशन को भी स्मोकिंग की बुरी लत थी. लेकिन एक्टर धीरे धीरे समझ गए कि ये उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है.
पटौदी खानदान में नवाबी शौक रखने वाले सैफ अली खान भी एक वक्त पर खूब स्मोकिंग किया करते थे. लेकिन जब 36 साल की उम्र में उन्हें इस स्मोकिंग की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था तब जाकर उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला लिया.
अर्जुन रामपाल को स्मोकिंग की इस बुरी आदत से निकालने का श्रय उनके बेटे को जाता है. लॉकडाउन के दौरान एक्टर ने सिगरेट पीना छोड़ दिया था.
कोंकणा सेन शर्मा ने बेटे को जन्म देने के बाद से ही स्मोकिंग करना छोड़ दिया था. कोंकणा समझ चुकी थीं कि ये आदत उनके और उनके बच्चे के लिए नुकसान दायक हो सकती है.
करियर के शुरुआती दिनों में विवेक ओबरॉय को भी स्मोकिंग की बुरी लत लग गई थी. लेकिन जब विवेक ओबरॉय को खराब तबियत के चलते हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था तो उन्होंने भी अपनी जिंदगी का यह बड़ा फैसला लिया और खुद तो सिगरेट छोड़ी ही साथ ही दूसरों को भी स्मोकिंग छोड़ने के लिए विज्ञापनों के जरिए मोटिवेट किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -