Shah Rukh Khan से लेकर Farhan Akhtar तक, हिंदी सिनेमा के ये हैं दिलवाले सितारे, दोस्ती-यारी में फ्री में कर दी पूरी फिल्म
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की फीस हाईपेड एक्टर्स की लिस्ट में आती है. लेकिन उन्होंने 'भूतनाथ रटर्न्स', 'क्रेजी 4', 'दूल्हा मिल गया' और, 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'क्रेजी 4' में कैमियो के लिए एक भी रुपये फीस नहीं ली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजकुमार राव की बेहतरीन फिल्मों में 'ट्रैप्ड' भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए राजकुमार ने भी फीस नहीं ली थी जबकि इसके लिए उन्होंने मेहनत काफी की थी.
सलमान खान यारों के यार हैं इसलिए अपने दोस्तों के कहने पर उन्होंने कैमियो भी किया और पैसे भी नहीं लिए. सलमान ने 'कुछ कुछ होता है', 'तीस मार खान', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'सन ऑफ सरदार' और 'पठान' में कैमियो बिल्कुल फ्री में किया था.
फिल्म हैदर शाहिद कपूर की बेहतरीन फिल्मों में एक है. इस फिल्म से उन्हें अलग पहचान मिली और इसके लिए उन्होंने मेहनत भी काफी की थी. लेकिन ये फिल्म शाहिद के इतने करीब रही कि उन्होंने इसके लिए एक भी रुपये फीस नहीं ली थी.
दीपिका पादुकोण हाईपेड एक्ट्रेस हैं लेकिन वो भी कुछ फिल्में फ्री में कर चुकी हैं. इसका ताजा उदाहरण फिल्म जवान है. इस फिल्म में दीपिका का अच्छा-खासा रोल है लेकिन उन्होंने इसके लिए फीस चार्ज नहीं की और इसके पीछे की वजह उनके खास दोस्त शाहरुख खान हैं.
साल 2013 में फरहान अख्तर ने फिल्म भाग मिल्खा भाग की थी. बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए फरहान ने खूब मेहनत की लेकिन एक भी रुपये फीस नहीं ली. ये उनका मिल्खा सिंह को सम्मान देने का तरीका था.
साल 2005 में अमिताभ बच्चन ने फिल्म ब्लैक की थी और उस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को सबसे जबरदस्त माना जाता है. आपको यकीन नहीं होगा, महानायक ने उस फिल्म के लिए एक भी रुपये फीस नहीं ली थी.
नवाजुद्दीन सिद्दिकी लेखक मंटो को ट्रीब्यूट देने के लिए फिल्म मंटों में लीड रोल किए और एक भी रुपये फीस नहीं लिए. साल 2018 में आई ये फिल्म उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में एक है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -