जब फिल्म के सेट पर अमृता सिंह की इस दिग्गज एक्ट्रेस से हुई थी खतरनाक फाइट, फिर महेश भटट् को कैंसिल करनी पड़ी शूटिंग
दरअसल हम बात कर रहे हैं 80 के दशक में अपनी एक्टिंग से बड़े पर्दे पर राज करने वाली अमृता सिंह और मीनाक्षी शेषाद्रि की. जिनके बीच एक फिल्म की शूटिंग में ऐसा विवाद हुआ था कि डायरेक्टर को शूटिंग ही बीच में रोकनी पड़ गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये किस्सा महेश भट्ट की फ़िल्म ‘आवारगी’ की शूटिंग का है. जिसमें मीनाक्षी शेषाद्री काम कर रही थीं. वहीं जब एक बार मीनाक्षी फिल्म का एक अहम सीन सूट कर रहीं थीं तो अमृता सिंह महेश भट्ट से मिलने पहुंच गई.
अमृता के सेट पर आने से महेश भट्ट उनके साथ बातें करने लगे और दोनों बीच-बीच में काफी जोर से हंस भी रहे थे. जिसकी वजह मीनाक्षी को सीन करने में काफी दिक्कत हो रही थी. मीनाक्षी ने वो सीन कई बार शूट किया लेकिन हर बार रिजेक्ट हो गया. ये देखकर महेश ने मीनाक्षी को ब्रेक लेने के लिए कहा.
महेश भट्ट की ये बात सुनकर मीनाक्षी बुरी तरह से भड़क गई और बोली कि मेरा ये सीन आपकी वजह से ठीक से नहीं हो पा रहा. ये बात सुनकर अमृता ने मीनाक्षी को टोकते हुए कहा कि, इसमें महेश जी की कोई ग़लती नहीं है, बल्कि तुम्हें अपनी एक्टिंग पर ध्यान देने की ज़रूरत है. जिसके बाद दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि महेश भट्ट को शूटिंग ही कैंसिल करनी पड़ी.
वहीं जब मीडिया ने मीनाक्षी शेषाद्रि से इस फाइट के बारे में बात की तो उन्होंने पूरा किस्सा बता दिया. अगले दिन ये खबर अखबार में पढ़कर अमृता सिंह काफी ग़ुस्सा हुई थी. इस किस्से के बाद दोनों एक्ट्रेस में कई दिनों तक मनमुटाव रहा था.
इस किस्से के बाद दोनों का आमना-सामना एक म्यूज़िक लॉन्च पार्टी में हुआ था. जहां मीनाक्षी ने जाकर अमृता सिंह से काफी अच्छे से बात की और दोनों की बीच की लड़ाई खत्म हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -