बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक: एक सुपरस्टार ने डिवोर्स के लिए चुकाए थे 380 करोड़ एलिमनी, दूसरा हुआ था कंगाल
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, युजवेंद्र चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ एलिमनी देनी है. इसमें से चहल धनश्री को 2 करोड़ 35 लाख पहले ही दे चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड में कई महंगे तलाक हुए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम ऋतिक रोशन का है. रिपोर्ट्स हैं कि ऋतिक रोशन ने सुजान खान को 400 करोड़ की एलिमनी दी थी. अब दोनों अपनी-अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुके हैं.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी भी काफी चर्चा में हुई थी. ये शादी 19 साल चली थी. रिपोर्ट्स हैं कि अरबाज ने मलाइका को 10-15 करोड़ की एलिमनी दी थी.
करिश्मा कपूर की शादी संजय कपूर के साथ हुई थी. ये शादी चली नहीं. करिश्मा ने संजय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों का तलाक तकरीबन 12 करोड़ के आसपास सेटल हुआ.
सिंगर-रैपर हनी सिंह ने शालिनी तलवार संग 2011 में शादी की थी. ये शादी 13 साल चली थी. दोनों के बीच लंबी लीगल लड़ाई चली. शालिनी ने हनी सिंह पर कई आरोप लगाए थे. बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक, शालिनी ने 20 करोड़ एलिमनी की डिमांड की थी. लेकिन बाद में शालिनी 1 करोड़ में मान गई थीं.
इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और मॉडल नताशा स्टेनकोविक का 2024 में तलाक हुआ. दोनों का तलाक सेटलमेंट को लेकर कई खबरें सामने आईं. रिपोर्ट्स थीं कि नताशा ने हार्दिक की प्रॉपर्टी से 70 प्रतिशत हिस्सा लिया है. हालांकि, इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आईं.
सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में शादी की थी. दोनों की शादी 2004 तक चली. रिपोर्ट्स हैं कि सैफ ने 5 करोड़ लंपसम अमाउंट दिया. बाकी 1 लाख रुपये हर महीने एलिमनी बेटे इब्राहिम के 18 साल के होने तक दिए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -