क्या शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं श्रीदेवी? 26 साल बाद खुद Boney Kapoor ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई
यूट्यूबर रोहान दुआ को दिए इंटरव्यू में बोनी कपूर ने अपनी शादी के बारे में बात की और साथ ही अपनी बेटी जाह्नवी के जन्म को लेकर उड़े रुमर्स पर भी क्लियरिफिकेशन दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबोनी ने कहा, ''मेरी दूसरी शादी, श्री के साथ मेरी शादी शिरडी में हुई थी. हमने 2 जून को शादी कर ली थी.'
उन्होंने आगे कहा, ''हमने कसमें खाईं, हमने वहां एक रात बिताई और जनवरी में जब उसकी प्रेग्नेंसी दिखने लगी तो हमारे पास पब्लिकली शादी करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था.
शिरडी में हमारी शादी हो गई थी 2 जून को लेकिन पब्लिकली हमारी शादी जनवरी (1997) में ही हुई थी. इसीलिए कुछ राइटर अब भी लिखते हैं कि वह (जान्हवी) शादी से पहले पैदा हुई थी, कुछ इस तरह.'
बता दें कि बोनी कपूर ने श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी. उनकी पहली शादी सुनीता से हुई थी.
बोनी कपूर और श्रीदेवी की दो बेटियां हैं जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर. जाह्नवी कपूर ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. वहीं श्री और बोनी की दूसरी बेटी भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक रहीं श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को 54 साल की उम्र में दुबई में अचानक निधन हो गया था.
तब से, उनके परिवार में से किसी ने भी उनकी मृत्यु के बारे में बात नहीं की है. पांच साल बाद दिवंगत एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर ने द न्यू इंडियन से बात करते हुए उनकी मौत पर चुप्पी तोड़ी. बोनी ने खुलासा किया है कि, “ श्रीदेवी की मौत नेचुरल डेथ नहीं थी बल्कि ये एक आकस्मिक मौत थी. मैंने इसके बारे में न बोलने का फैसला किया था क्योंकि जब मुझसे जांच और पूछताछ की जा रही थी तो मैंने लगभग 24 या 48 घंटों तक इसके बारे में बात की थी.
बोनी ने बताया कि अधिकारियों ने कहा कि हमें ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि भारतीय मीडिया का बहुत दबाव था. और उन्हें पता चला कि इसमें कोई बेईमानी नहीं थी। मैं सभी टेस्ट से गुजरा, जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट और अन्य सभी चीजें शामिल थीं. और फिर, निश्चित रूप से, जो रिपोर्ट आई, उसमें क्लियरली कहा गया कि यह एक्सीडेंटल डेथ थी.
बोनी ने आगे कहा, “वह अक्सर भूखी रहती थीं, वह अच्छी दिखना चाहती थी. वह यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि वह अच्छी स्थिति में रहे, ताकि स्क्रीन पर वह अच्छी दिखे, जब से उसकी मुझसे शादी हुई थी, तब से उसे कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की समस्या हुई और डॉक्टर कहते रहे कि उसे लो बीपी की प्रॉब्लम है.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -