'शादीशुदा और दो बच्चों के बाप होकर कैसे कह सकते हैं', जब बोनी कपूर ने किया था प्रपोज तो ऐसा था श्रीदेवी का रिएक्शन
एबीपी लाइव को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने कहा- 'मैं उससे प्यार करता था, मैं उससे प्यार करता हूं और मरते दम तक उससे प्यार करता रहूंगा.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबोनी कपूर ने आगे कहा- 'मुझे उसे मनाने में चार-पांच-छह साल लग गए. जब मैंने उसे प्रपोज किया तो उसने छह महीने तक मुझसे बात नहीं की.'
फिल्म मेकर आगे कहते हैं- 'उसने कहा कि आप शादीशुदा हैं और आपके दो बच्चे हैं, आप मुझसे इस तरह कैसे बात कर सकते हैं? लेकिन मैंने वही कहा जो मेरे दिल में था और किस्मत ने मेरा साथ दिया.'
बोनी ने आगे रिश्तों की मजबूती को लेकर बात की. उन्होंने कहा- 'हर गुजरते साल के साथ कपल के बीच समझ बढ़नी चाहिए. बिना किसी मतभेद के लवी-डवी रिश्ते लंबे समय तक नहीं टिकते. कोई भी पूरा नहीं है, मैं पूरा नहीं था.'
बोनी कहते हैं- 'मैं पहले से ही शादीशुदा था. लेकिन मैंने कभी भी बातें नहीं छिपाईं. (मोना) आखिर तक मेरी दोस्त बनी रही. अपने पार्टनर के लिए ईमानदार रहना हमेशा बेहतर होता है और इसी तरह आपको अपने बच्चों के लिए भी ईमानदार रहना होगा.'
बोनी बताते हैं- 'मैं अपने बच्चों का दोस्त हूं, मैं अपने बच्चों की मां हूं, मैं अपने बच्चों का पिता हूं. रिश्ते तभी सफल होते हैं जब आप अपने साथी और अपने बच्चों के साथ ट्रांसपेरेंट होते हैं. कोई दिखावा नहीं होना चाहिए.'
श्रीदेवी से शादी करने से पहले बोनी कपूर ने मोना शौरी से शादी की थी. उनसे उनको दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं.
श्रीदेवी से शादी करने के बाद बोनी कपूर दो और बेटियों के पिता बने. इनके नाम जाह्ववी कपूर और खुशी कपूर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -