Box Office Collection:' फुकरे 3' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन Jawan को जमकर धोया, द वैक्सीन वॉर' और Chandramukhi 2 की कर दी हवा टाइट, 'गदर 2' को पटरी से उतारा, जानें कलेक्शन
वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, रिचा चड्ढा, नवजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी का फुकरा गैंग सिनेमाघरों में खूब गर्दा उड़ा रहा है. फुकरा फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘फुकरे 3’ को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर किंग खान की ब्लॉकबस्टर जवान को भी पछाड़ दिया है. इसके साथ ही ‘चंद्रमुखी 2’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ का भी बैंड बजा दिया है. वहीं ‘गदर 2’ को तो ‘फुकरा 3’ ने पटरी से ही उतार दिया है. चलिए इन फिल्मों का लेटेस्ट कलेक्शन जानते हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकमाई की बात करें तो ‘फुकरे 3’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 8.50 करोड़ की कमाई की थी. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 7.81 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘फुकरे 3’ की दो दिन की कुल कमाई अब 16.63 करोड़ रुपये हो गई है.
‘फुकरे 3’ ने कंगना रनौत की हॉरर कॉमेडी ‘चंद्रमुखी 2’ की हालत भी बॉक्स ऑफिस पर पतली कर दी है. बता दें कि ‘चंद्रमुखी 2’ को सिनेमाघरों में ‘फुकरे 3’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ से क्लैश करना पड़ा है. इसके चलते इसकी कमाई पर भी असर पड़ा है.
'चंद्रमुखी 2' ने पहले दिन 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने हिंदी भाषा में 17 लाख, तमिल में 5.58 करोड़ और तेलुगू में 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिकदूसरे दिन फिल्म ने सिर्फ 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 12.75 करोड़ हो गया है.
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. फिलम की ओपनिंग बेहद निराशानजक रही थी. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर महज 1.3 करोड़ की कमाई की थी.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द वैक्सीन वॉर’ ने दूसरे दिन यानी शुक्रवार को महज 85 लाख रुपये कमाए हैं. फिल्म की खराब परफॉर्मेंस देखते हुए इसके ज्यादा दिन बॉक्स ऑफिस पर टिकने के आसार कम नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान की जवान हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है लेकिन तीसरे हफ्ते से इस फिल्म की कमाई जरा भी नहीं बढ़ रही और ये 5 करोड़ पर ही अटक कर रह गई है.
वहीं जवान अब चौथे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है लेकिन इसका कलेक्शन जस का तस बना हुआ है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक चौथे शुक्रवार यानी 23वें फिल्म ने महज 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का 23 दिनों का कुल कलेक्शन 587.15 करोड़ हो गया है.
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी राज किया. लेकिन पहले जवान ने गदर 2 की कमाई कम कर दी थी वहीं अब फुकरे 3 ने तो इसे पटरी से ही उतार दिया है.
गदर 2 अब नाममात्र भी कलेक्शन नहीं कर रही और इसका इडिया में नेट कलेक्शन 524.75 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -