Brahmastra Advance Booking: एडवांस बुकिंग का गणित आपको बताएगा 'ब्रह्मास्त्र' हिट होगी या फ्लॉप
फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने से पहले फिल्म मेकर्स पहले ही बज बनाने में लग जाते हैं. जिसके लिए तमाम प्रमोशन, इंटरव्यू, सोशल मीडिया और एडवांस बुकिंग का रास्ता अपनाते हैं. कई बार एडवांस बुकिंग के गणित से ही फिल्म के हिट होने या फ्लॉप होने का पता चल जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोस्ट अवेटेड मूवी 'ब्रह्मास्त्र' की हो रही एडवांस बुकिंग ने सबको राहत दी है और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म बड़ी हिट साबित हो सकती है.
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श कहते हैं कि जिस तरह से ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग हो रही है वो सचमुच काबिल ऐ तारीफ है. ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग ने लाइगर, शमशेरा, लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज चौहान, जर्सी को बहुत पीछे छोड़ दिया है.
यह बहुत पॉजिटिव संकेत है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 22 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.
हालांकि अब मेकर्स पर अच्छा कंटेंट डिलीवर करने का प्रेशर होगा. क्योंकि फैंस ने तो अपनी उत्सुकता जाहिर कर दी है. पीवीआर का ऑफिसियल स्टेटमेंट देखें तो वीकेंड पर ही उन्होंने एक लाख से ज्यादा टिकट की एडवांस बुकिंग कर ली है.
बता दें बॉलीवुड के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा है. महामारी के कारण लंबे बंद के बाद सिनेमाघर खुले तो लेकिन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.
पिछली रिलीज हुई फिल्में शमशेरा, पृथ्वीराज चौहान, जयेश भाई जोरदार बड़े स्टार्स और बड़ी बजट फिल्में होने के बाद भी कुछ खास जादू नहीं बिखेर पाईं. जिससे बॉक्स ऑफिस बिजनेस को भी गहरा सदमा लगा था.
ऐसे में ब्रह्मास्त्र का चलना और बड़ा प्रॉफिट करना बहुत जरूरी है क्योंकि इस पर कहीं न कहीं इंडस्ट्री की आंखे टिकी हुई हैं. हालांकि फैंस ने एडवांस बुकिंग के जरिए ये तो बता दिया है कि फिल्म को लेकर वी कितना उत्सुक हैं. अब देखना ये होगा कि फिल्म फैंस की उम्मीदों पर कितना खरी उतरती है और बॉलीवुड इंडस्ट्री के नुकसान की कितनी भरपाई कर पाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -