एक्सप्लोरर
'ब्रिजर्टन 3' के एडल्ट सीन का फैंस पर पड़ा कुछ ऐसा असर, बनाने लगे खुद ही वैसे वीडियो! हैरान करने वाला सच आया सामने
Bridgerton 3: 'ब्रिजर्टन 3' नेटफ्लिक्स पर 2020 में रिलीज हुई थी. सीरीज दर्शकों को इतनी पसंद आई कि अब लोग इसके एडल्ट सीन कॉपी कर रहे हैं और कास्टिंग डायरेक्टर को भेद रहे हैं.
![Bridgerton 3: 'ब्रिजर्टन 3' नेटफ्लिक्स पर 2020 में रिलीज हुई थी. सीरीज दर्शकों को इतनी पसंद आई कि अब लोग इसके एडल्ट सीन कॉपी कर रहे हैं और कास्टिंग डायरेक्टर को भेद रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/771215998ad51d32697a1073b431f9181720113354921646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'ब्रिजर्टन 3' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. साल 2020 में आई ये वेब सीरीज ओटीटी पर दो पार्ट्स में प्रीमियर की गई थी. अब फैंस को सीरीज के चौथे पार्ट का इंतजार है. निकोला कफलान और ल्यूक न्यूटन स्टारर इस सीरीज में भर-भरकर इंटीमेट सीन्स हैं.
1/7
!['ब्रिजर्टन 3' के सेकेंड पार्ट में 6 मिनट का लंबा एडल्ट सीन है. इस सीन ने दर्शकों के दिल और दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ी कि अब फैंस उसी तरह के एडल्ट सीन्स शूट कर रहे हैं. इतना ही नहीं, फैंस ये वीडियो बनाकर 'ब्रिजर्टन 3' की कास्टिंग डायरेक्टर को भेज रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/427f7ef08f947446de666104a62f98d1cd0fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'ब्रिजर्टन 3' के सेकेंड पार्ट में 6 मिनट का लंबा एडल्ट सीन है. इस सीन ने दर्शकों के दिल और दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ी कि अब फैंस उसी तरह के एडल्ट सीन्स शूट कर रहे हैं. इतना ही नहीं, फैंस ये वीडियो बनाकर 'ब्रिजर्टन 3' की कास्टिंग डायरेक्टर को भेज रहे हैं.
2/7
!['ब्रिजर्टन' की कास्टिंग डायरेक्टर केली वैलेंटाइन हेंड्री हैं. उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि कई एक्टर्स और फैंस उन्हें ऑडिशन के तौर पर ऐसे वीडियो भेज रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/438273b1fc55995ad914914ace0cdb48b79f0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'ब्रिजर्टन' की कास्टिंग डायरेक्टर केली वैलेंटाइन हेंड्री हैं. उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि कई एक्टर्स और फैंस उन्हें ऑडिशन के तौर पर ऐसे वीडियो भेज रहे हैं.
3/7
![शोज अ-कास्ट के साथ बातचीत में केली ने बताया कि उन्हें फैंस के खूब फोटोज और वीडियो मिल रहे हैं. ये वीडियोज या तो एडल्ट होते हैं या उनमें कैरेक्टर लगभग बिना कपड़ों के होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/60bdb9daa9d7d14e3a1dc5c0a9cc4329cab74.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शोज अ-कास्ट के साथ बातचीत में केली ने बताया कि उन्हें फैंस के खूब फोटोज और वीडियो मिल रहे हैं. ये वीडियोज या तो एडल्ट होते हैं या उनमें कैरेक्टर लगभग बिना कपड़ों के होते हैं.
4/7
![केली ने कहा- 'ये बेसिकली यौन क्रिया है, पूरी तरह से नहीं है लेकिन काफी पंची है. ये नंगी तस्वीरें नहीं हैं, लेकिन उससे कम भी नहीं हैं.' उन्होंने आगे बताया कि उनका इनबॉक्स 90 प्रतिशत तक ऐसे ही तस्वीरों और वीडियो वाले मैसेज से भरा हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/37859988d808cbc86cc22cc3d6e29dc5798c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केली ने कहा- 'ये बेसिकली यौन क्रिया है, पूरी तरह से नहीं है लेकिन काफी पंची है. ये नंगी तस्वीरें नहीं हैं, लेकिन उससे कम भी नहीं हैं.' उन्होंने आगे बताया कि उनका इनबॉक्स 90 प्रतिशत तक ऐसे ही तस्वीरों और वीडियो वाले मैसेज से भरा हुआ है.
5/7
![कास्टिंग डायरेक्टर आगे बताती हैं कि उन्हें इस तरह के वीडियोज पार्ट 2 की स्ट्रीमिंग के बाद से मिल रहे हैं. ये वो लोग हैं जो इस सीरीज में काम करना चाहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/39449dbf0983b6206393bfc1eb2be9bbaf360.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कास्टिंग डायरेक्टर आगे बताती हैं कि उन्हें इस तरह के वीडियोज पार्ट 2 की स्ट्रीमिंग के बाद से मिल रहे हैं. ये वो लोग हैं जो इस सीरीज में काम करना चाहते हैं.
6/7
![केली हेनरी ने ये भी कहा कि एक फैन बार-बार उनसे रिक्वेस्ट कर रही है कि उसे इस नॉवेल के किरदार सोफी बेकेट का कैरेक्टर प्ले करने का मौका दिया जाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/6eab300980de89705e7edc8027fe69cc1b972.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
केली हेनरी ने ये भी कहा कि एक फैन बार-बार उनसे रिक्वेस्ट कर रही है कि उसे इस नॉवेल के किरदार सोफी बेकेट का कैरेक्टर प्ले करने का मौका दिया जाए.
7/7
![बता दें कि 'ब्रिजर्टन 3' के पार्ट 2 को पिछले महीने ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. इसमें निकोला कफलान और कॉलिन के बीच 6 मिनट तक का इंटीमेट सीन दिखाया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/5e0d0ea5178ad9400212d57fafbd9a30a3579.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि 'ब्रिजर्टन 3' के पार्ट 2 को पिछले महीने ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. इसमें निकोला कफलान और कॉलिन के बीच 6 मिनट तक का इंटीमेट सीन दिखाया गया है.
Published at : 04 Jul 2024 10:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)