Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बजट जैसे बड़े दिन पर फाइनेंस मिनिस्टर ने क्यों चुनी नीले रंग की ये खास साड़ी, जानें धार्मिक महत्व
वित्त मंत्री सीतारमण की बजट पेश करने के दौरान साड़िया भी काफी चर्चा में रहती हैं वे इस खास दिन पर खास रंग की साड़ी पहनती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2019 से 2023 तक के बजट पेश करने जैसे बिग डे पर निर्मला सीतारमण की साड़ियों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. वे हमेशा खादी और हैंडलूम को प्रोत्साहित करती नजर आईं.
वहीं चुनावी साल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज खास नीले रंग की साड़ी पहनकर साल 2024 का अंतरिम बजट पेश करने के लिए संसद भवन पहुंची थीं.
वित्त मंत्री की ब्लू कलर की साड़ी पर क्रीम कलर का बॉर्डर था और उन्होंने क्रीम कलर का ही मैचिंग ब्लाउज पहना था. साड़ी के साथ उन्होंने क्रीम कलर का शॉल लिया हुआ था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट के दिन पहनी गई साड़ी के ब्लू कलर का धार्मिक महत्व है.
नीला रंग संचार, ज्ञान और शांति को दर्शाता है. इसके अलावा फेंगशुई में नीले रंग को प्रगति और सकारात्मक परिवर्तन का रंग बताया गया है. इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह घर के सदस्यों को स्वास्थ्य लाभ कराता है, चिंता से मुक्ति देता है और आर्थिक व बौद्धिक प्रगति प्रदान करता है.
इतना ही नहीं नीला रंग पानी की ही तरह चंचल, गतिमान और जीवनदायिनी शक्ति प्रदान करता है. धर्म शास्त्रों में नीला रंग बल, पौरुष और वीरता का प्रतीक माना जाता है।
खास ब्लू कलर की साड़ी पहने अंतरिम बजट पेश करने पहुंचीं फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीरातरमण ने इस दौरान रेड कलर की छोटी सी बिंदी लगाई हुई थी कानों में छोटे से टॉप्स पहने थे और हाथों में सोने की चूड़ियां पहनी हुई थीं. वित्त मंत्री इस दौरान लाल बहीखाता फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -