IN PICS: आमिर खान की फिल्मों के किरदारों से सजा है ये Cartoon कैलेंडर, यहां देखें मजेदार अंदाज
सुपरस्टार आमिर खान द्वारा चित्रित हर किरदार दर्शकों के दिलों में ताज़ा रहता है और हमारे दिलों में एक खास जगह बना लेता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलगान से लेकर पीके और अब, उनकी आगामी फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा, अभिनेता का हर किरदार दर्शकों के जहन में अपनी गहरी छाप छोड़ देता है.
कार्टूनिस्ट मनोज सिन्हा ने अपने हाथों से एक कैलेंडर बनाया है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान द्वारा निभाए गए कुछ बेहद मशहूर किरदारों को शामिल किया गया है.
मनोज इस खास तोहफे को विशेष रूप से आमिर खान के सामने प्रस्तुत करना चाहते थे, जिसके चलते वह मुंबई रवाना हो गए.
कैलेंडर में 'पीके', 'अंदाज अपना अपना', 'दंगल', 'गजनी', '3 इडियट्स', 'दिल चाहता है', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'लगान', 'तारे जमीन पर' और उनकी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों में उनके निभाए गए किरदार शामिल हैं, जिन्हें कार्टून का रूप दिया गया है.
आमिर को फिलहाल उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज का इंतजार है. यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्म को आमिर ने खुद प्रोड्यूस किया है और इसे अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है जो इससे पहले 'सीक्रेट सुपरस्टार' का निर्देशन कर चुके हैं.
अपने जन्मदिन पर, अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की घोषणा की थी. जो कि इसी साल रिलीज होगी.
आमिर की यह फिल्म साल 1994 में आई हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का आधिकारिक रुपांतरण है जिसमें टॉम हैंक्स थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -