Cannes 2022: ऐश्वर्या का कान्स का पहला लुक हुआ आउट, हाॅट पिंक सूट में आईं नजर
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन का कान्स का पहला लुक आउट हो गया है. सबकी निगाहें उन पर ही टिकी थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि उनका यह लुक कान्स के रेड कारपेट से पहले का है. पर उनके इस अवतार को देख कर तो यही लगता है कि वह हमेशा ही रेड कारपेट पर वाॅक कर के अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार रहती हैं.
दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन को कान्स के दौरान शैंपू के ब्रैंड प्रमोशन के दौरान स्पाॅट किया गया. इस दौरान उन्होंने हाॅट पिंक सूट पहना हुआ था, जो उनकी खूबसूरती में और भी चार चांद लगा रहा था.
ऐश्वर्या का यह बिहाइंड द सिन्स वीडियो लीक हुआ है. जिसमें वह खुले बाल, न्यूड मेकअप और पिंक हाई हील्स में बेहद खूबसूरत नजर आईं. इसके साथ उन्होंने पिंक पैंट पर मैचिंग लाॅन्ग बेल्ट कैरी किया था.
ऐश्वर्या राय बच्चन का यह पहला लुक तो सबको भा रहा है पर अब देखना है उनका रेड कारपेट पर कैसा अवतार नजर आएगा. जिसके लिए उनके चाने वाले और फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आगे देखते हैं कि 17 मई से 28 मई तक चलने वाले इस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी किन किन अदाओं से हमें मोह लेने पर मजबूर करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -