Cannes 2022: व्हाइट और ब्लैक पैंटसूट में हेली शाह लगी बेहद क्लासी, शेयर की कान्स से ये लेटेस्ट तस्वीरें
'स्वरागिनी' एक्ट्रेस हेली शाह इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रही हैं. कान्स से वो हर रोज अपनी नई लुक की तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकान्स फिल्म फेस्टिवल के 75वें संस्करण में लोरियल ब्रांड के एंबेसडर के रूप में शिरकत करने वाली हेली शाह ने फ्रेंच रिवेरा में नई तस्वीरें साझा कीं.
अपने डे आउट के लिए, Helly Shah ने एक ब्लैक एंड व्हाइट पैंटसूट चुना, जिसके साथ एक लंबी रेल जुड़ी हुई थी. इस आउटफिट को शांतनु और निखिल ने डिजाइन किया था.
अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एल्बम को साझा करते हुए, उन्होंने लिखा: धूप से भरी आत्मा. मेरे पोस्टर लॉन्च के लिए शांतनु-निखिल द्वारा इस ड्रेस को पहनने से बेहतर क्या हो सकता है. इस ड्रेस से प्यार हो गया जब मैंने इसे देखा.
हेली शाह पर ये आउटफिट काफी खूबसूरत लग रही थी. एक्ट्रेस ने इसके साथ बालों को खुला रखा. हालांकि उन्होंने इन्हें हल्का कर्ल किया था.
वहीं, मेकअप की बात करें एक्ट्रेस ने बेहद सिंपल और एलिगेंट मेकअप को इस आउटफिट के साथ चुना.
कान्स में, हेली शाह ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ एक शानदार पल भी देखा था.
उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा: कान्स में एक प्रशंसक लड़की पल थी. सदाबहार सौंदर्य ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलने के लिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -