एक्सप्लोरर
Cannes 2024: माथे पर बिंदी, हाथों में लाल चूड़ियां और साड़ी... कान्स के रेड कार्पेट पर यूं उतरीं बांग्लादेश की मुस्लिम हसीना, देखें तस्वीरें
Ashna Habib Bhabna Cannes Look: बांग्लादेशी एक्ट्रेस आशना हबीब भाबना ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक्स से सभी का ध्यान खींच लिया. एक्ट्रेस ने कान्स के रेड कार्पेट पर साड़ी पहनकर लाइमलाइट चुरा ली.
![Ashna Habib Bhabna Cannes Look: बांग्लादेशी एक्ट्रेस आशना हबीब भाबना ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक्स से सभी का ध्यान खींच लिया. एक्ट्रेस ने कान्स के रेड कार्पेट पर साड़ी पहनकर लाइमलाइट चुरा ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/ea86fd35045884a16c62341f9ec448611716482151549646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आशना हबीब भाबना ने कान्स के कई इवेंट्स के लिए साड़ी पहनी. उनके ट्रेडिशनल लुक्स ने लोगों को उनकी खूबसूरती का कायल कर दिया. उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
1/7
![कान्स के तमाम लुक्स में से आशना का ये रेड साड़ी अवतार सबसे ज्यादा हाइलाइट हुआ है. इस साड़ी में एक्ट्रेस किसी नई-नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/39d2b675d7c1cf28c533877ab1892cd7e7209.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कान्स के तमाम लुक्स में से आशना का ये रेड साड़ी अवतार सबसे ज्यादा हाइलाइट हुआ है. इस साड़ी में एक्ट्रेस किसी नई-नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं.
2/7
![लाल बनारसी साड़ी के साथ मैचिंग स्लीव्लेस ब्लाउज, हाथों में ढेर सारी लाल चूड़ियां और माथे पर लाल बिंदी लगाए आशना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. अपने लुक को उन्होंने गोल्डन नेकलेस, स्लिक बन हेयरस्टाइल और बोल्ड रेड लिप्स्टिक के साथ कंपलीट किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/c16fd2e6de5609c9278f8c3c9241b4f191f4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लाल बनारसी साड़ी के साथ मैचिंग स्लीव्लेस ब्लाउज, हाथों में ढेर सारी लाल चूड़ियां और माथे पर लाल बिंदी लगाए आशना बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. अपने लुक को उन्होंने गोल्डन नेकलेस, स्लिक बन हेयरस्टाइल और बोल्ड रेड लिप्स्टिक के साथ कंपलीट किया.
3/7
![खास बात ये है कि आशना ने जो ये साड़ी पहनी है ये उनकी मां की शादी की साड़ी है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में किया था. उन्होंने कहा था कि वे जानती थीं कि कान्स के लिए इससे बेहतर कोई आउटफिट नहीं हो सकता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/1518514bcbfa3ae709b6ca5de38299f03e327.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खास बात ये है कि आशना ने जो ये साड़ी पहनी है ये उनकी मां की शादी की साड़ी है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में किया था. उन्होंने कहा था कि वे जानती थीं कि कान्स के लिए इससे बेहतर कोई आउटफिट नहीं हो सकता था.
4/7
![आशना ने लिखा था- 'मुझे पता था कि कोई दूसरी ड्रेस नहीं है जो मेरी मां की लाल साड़ी की अहमियत और इमोशन का मुकाबला कर सकती थी. ये सिर्फ एक ड्रेस से कहीं ज्यादा था, यह मेरी जड़ों, मेरे परिवार और मेरी विरासत से एक जुड़ाव था. इसलिए बिना किसी हिचकिचाहट के मैंने कान्स में अपने खास दिन के लिए इसे पहनने का फैसला किया.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/a6b89191a7c78077c956ae64110390a1d3417.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आशना ने लिखा था- 'मुझे पता था कि कोई दूसरी ड्रेस नहीं है जो मेरी मां की लाल साड़ी की अहमियत और इमोशन का मुकाबला कर सकती थी. ये सिर्फ एक ड्रेस से कहीं ज्यादा था, यह मेरी जड़ों, मेरे परिवार और मेरी विरासत से एक जुड़ाव था. इसलिए बिना किसी हिचकिचाहट के मैंने कान्स में अपने खास दिन के लिए इसे पहनने का फैसला किया.'
5/7
![आशना का ये डिजाइनर साड़ी लुक भी खूब चर्चा में रहा. रेड कलर के ऑफ शोल्डर हाई स्लिट डिजाइन वाली इस साड़ी ड्रेस में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत दिख रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/45f5eb0bcb443b39b86104238f4727832cf91.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आशना का ये डिजाइनर साड़ी लुक भी खूब चर्चा में रहा. रेड कलर के ऑफ शोल्डर हाई स्लिट डिजाइन वाली इस साड़ी ड्रेस में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत दिख रही थीं.
6/7
![आशना हबीब का ये ग्रीन साड़ी लुक भी खूब चर्चा में रहा. इसके साथ कस्टमाइज ब्लाउज ने सभी का ध्यान खींच लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/4f62c1613e830831edc1e6d679da2277fcbaf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आशना हबीब का ये ग्रीन साड़ी लुक भी खूब चर्चा में रहा. इसके साथ कस्टमाइज ब्लाउज ने सभी का ध्यान खींच लिया.
7/7
![एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ स्लीव्लेस ब्लाउज पहना था. गोल्डन कलर के इस ब्लाउज पर दो मोर बने हुए थे जो काफी क्लासिक टच दे रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/2b6ff5d4212e7f4ee5439a47b9c7ddcd3e1a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ स्लीव्लेस ब्लाउज पहना था. गोल्डन कलर के इस ब्लाउज पर दो मोर बने हुए थे जो काफी क्लासिक टच दे रहा था.
Published at : 23 May 2024 10:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)