Cannes 2024: अवनीत कौर ने व्हाइट लेसी ड्रेस पहन कान्स में किया डेब्यू, परी बन इठलाती दिखीं एक्ट्रेस
टीवी पर खूब सक्सेस एंजॉय करने और बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद अवनीत कौर ने अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में डेब्यू किया है. गुरुवार की देर रात, अवनीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस प्रेस्टिजियस फिल्म फेस्टिवल से अपने शानदार लुक की वीडियो शेयर की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकान्स में डेब्यू के लिए अवनीत कौर ने व्हाइट कलर का फ्लोरल-प्रिंटेड लैसी ट्रांसपेरेंट जंपसूट पहना था. एक्ट्रेस के आउटफिट पर शोल्डर के एक तरफ स्ट्रक्चर आउटलाइन थी जो ड्रेस की खूबसूरती को बढ़ा रही थी.
अवनीत कौर के इस आउटफिट के साथ एक ट्रेल भी अटैच थी. एक्ट्रेस इस व्हाइट जंप सूट में किसी परी जैसी लग रही थीं.
अवनीत के मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने व्हाइट आउटफिट के साथ ग्लैम मेकअप, ब्लैक कोहल आंखें और न्यूड लिपशेड चुना था. ओवरऑल अवनीत इस लुक में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.
अपनी ड्रेस के साथ, अवनीत ने ट्रांसपेरेंट ग्लिट्री हील्स पहनी थी. उन्होंने अपने हेयर को फ्लावर एक्सेसरीज के साथ डेकोरेट किया था और इस हेयरस्टाइल ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए थे.
अवनीत कौर ने इस दौरान जमकर फोटो सेशन कराया और खूब इठलाते हुए अपनी अदाएं दिखाईं.
वहीं अवनीत कौर की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
फैंस को एक्ट्रेस का लुक बेहद पसंद आया है और वे अवनीत कौर की अदाओं पर फिदा हो रहे हैं.
इस बीच, अवनीत कौर की अपकमिंग फिल्म 'लव इन वियतनाम' का फर्स्ट लुक पोस्टर भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में में जारी किया गया.पोस्टर में तीनों स्टार शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर और खा नगन नजर आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -