एक्सप्लोरर
Cannes 2024: उर्वशी रौतेला ने कान्स में दीपिका पादुकोण का लुक किया कॉपी, एक्ट्रेस हुईं ट्रोल
Cannes 2024: उर्वशी रौतेला कान्स में खूब छाई हुई हैं. एक्ट्रेस अपने ग्लैम लुक से लाइमलाइट बटोर रही हैं. हालांकि उर्वशी को इवेंट में ट्रोल होना पड़ रहा है. चलिए जानते हैं क्या है वजह
![Cannes 2024: उर्वशी रौतेला कान्स में खूब छाई हुई हैं. एक्ट्रेस अपने ग्लैम लुक से लाइमलाइट बटोर रही हैं. हालांकि उर्वशी को इवेंट में ट्रोल होना पड़ रहा है. चलिए जानते हैं क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/d7aeb36b8a306cd594f3e4c9d4607b471715848735109209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज हो चुका है और एक बार फिर दुनिया भर के सेलेब्स इस प्रेस्टिजियस इवेंट में शामिल होने पहुंचे हैं. वहीं बॉलीवुड की कई दिवा भी कान्स में फैशन का जलवा दिखाते हुए नजर आ रही हैं. उर्वशी रौतेला भी कान्स में खूब सुर्खी बटोर रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस को इवेंट में बॉलीवुड की ही एक एक्ट्रेस का लुक कॉपी करने के लिए ट्रोल होना पड़ा है.
1/11
![उर्वशी रौतेला प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होती रही हैं. इस साल एक्ट्रेस एक शानदार पिंक गाउन में नजर आईं. पिंक आउटफिट में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9a2dea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्वशी रौतेला प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होती रही हैं. इस साल एक्ट्रेस एक शानदार पिंक गाउन में नजर आईं. पिंक आउटफिट में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही थीं.
2/11
![उर्वशी ने कान्स के रेड कार्पेट पर खालिद और मारवान का डिजाइन पिंक कलर का हाई थाई स्लिट बॉडीकॉन गाउन पहना था जिसमें एक लॉन्ग ट्रेन अटैच थी आउटफिट के बस्टियर में एक डीप नेकलाइन इसे अट्रैक्टिव बना रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefcb0e2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्वशी ने कान्स के रेड कार्पेट पर खालिद और मारवान का डिजाइन पिंक कलर का हाई थाई स्लिट बॉडीकॉन गाउन पहना था जिसमें एक लॉन्ग ट्रेन अटैच थी आउटफिट के बस्टियर में एक डीप नेकलाइन इसे अट्रैक्टिव बना रही थी.
3/11
![उर्वशी ने अपने शोल्डर पर एक रफ़ल, पिंक गल्ब्स की एक जोड़ी और पॉइंटेड पिंक स्टिलेटोस की पेयर एड की थी जो उनके लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/032b2cc936860b03048302d991c3498f662f6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्वशी ने अपने शोल्डर पर एक रफ़ल, पिंक गल्ब्स की एक जोड़ी और पॉइंटेड पिंक स्टिलेटोस की पेयर एड की थी जो उनके लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रहे थे.
4/11
![उर्वशी ने एक्सेसरीज़ के तौर पर पिंक स्टोन वाला एक हेडबैंड और ईयरिंग्स पहने थे. एक्ट्रेस ने विंग्ड आईलाइनर, न्यूड लिपस्टिक और ग्रूम्ड आईब्रो के साथ अपना मेकअप किया था. वहीं उन्होंने अपने बालों का बन बनाकर कान्स लुक कंप्लीट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/18e2999891374a475d0687ca9f989d83599d4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्वशी ने एक्सेसरीज़ के तौर पर पिंक स्टोन वाला एक हेडबैंड और ईयरिंग्स पहने थे. एक्ट्रेस ने विंग्ड आईलाइनर, न्यूड लिपस्टिक और ग्रूम्ड आईब्रो के साथ अपना मेकअप किया था. वहीं उन्होंने अपने बालों का बन बनाकर कान्स लुक कंप्लीट किया था.
5/11
![उर्वशी इस दौरान किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं हालांकि उन्हें उनके इस लुक के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660eb234.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्वशी इस दौरान किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं हालांकि उन्हें उनके इस लुक के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है.
6/11
![दरअसल कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण के लुक को कॉपी किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf1516c5a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण के लुक को कॉपी किया है.
7/11
![बता दें कि 2018 में दीपिका पादुकोण ने आशी स्टूडियो का रफ़ल गाउन पहनकर कान्स में शिरकत की थी. दीपिका की नी लेंथ वाली ड्रेस में में बड़े-बड़े रफल लगे थे. उन्होंने अपने गाउन को पिंक स्टिलेटोज़ की एक पेयर और उर्वशी की तरह हेयर अपडू के साथ कंप्लीट किया था](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/b0dfd2b569d86024085c582136b53d7ca68aa.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि 2018 में दीपिका पादुकोण ने आशी स्टूडियो का रफ़ल गाउन पहनकर कान्स में शिरकत की थी. दीपिका की नी लेंथ वाली ड्रेस में में बड़े-बड़े रफल लगे थे. उन्होंने अपने गाउन को पिंक स्टिलेटोज़ की एक पेयर और उर्वशी की तरह हेयर अपडू के साथ कंप्लीट किया था
8/11
![उर्वशी का कान्स 2024 का लुक बिल्कुल दीपिका के कान्स 2018 की ही कॉपी लग रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/30e62fddc14c05988b44e7c02788e18749fea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्वशी का कान्स 2024 का लुक बिल्कुल दीपिका के कान्स 2018 की ही कॉपी लग रहा है.
9/11
![फिलहाल उर्वशी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और उन्हें दीपिका का लुक कॉपी करने के लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c3d8dd8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिलहाल उर्वशी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और उन्हें दीपिका का लुक कॉपी करने के लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
10/11
![हालांकि उर्वशी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है एक्ट्रेस तो कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/62bf1edb36141f114521ec4bb4175579dcf47.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि उर्वशी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है एक्ट्रेस तो कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रही हैं.
11/11
![उर्वशी ने इस दौरान स्टाइलिश अंदाज में में खूब पोज भी दिए. उनकी ये कातिल स्माइल उनके लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/8df7b73a7820f4aef47864f2a6c5fccf783b1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्वशी ने इस दौरान स्टाइलिश अंदाज में में खूब पोज भी दिए. उनकी ये कातिल स्माइल उनके लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बना रही है.
Published at : 16 May 2024 02:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)