Cannes 2023: गले में मगरमच्छ पहन उर्वशी रौतेला ने किया रेड कार्पेट पर वॉक, यूजर्स बोले- अब समझ आ रहा है ऋषभ पंत...
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हमेशा अपने फैशन सेंस से इम्प्रेस करती आई हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में भी एक्ट्रेस पिंक गाउन में गजब लगीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफ्रांस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग डे पर उर्वशी ने पिंक कलर का फिल वाला गाउन पहना था. इस आउटफिट में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
उर्वशी रौतेला पिंक गाउन पहने बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं.
उर्वशी ने अपने कान्स रेड कार्पेट लुक पर पिंक गाउन के साथ हाई जूड़ा बनाया था. इसके साथ एक्ट्रेस ने एंटकी ज्वैलरी भी कैरी की थी जिस पर सभी की नजरें टिक गईं.
दरअसल उर्वशी ने अपने पिंक गाउन के साथ गोल्डन कलर का छिपकली वाला अजीब सा नेकलेक पहना था. ये उन्हें कुछ अगल ही लुक दे रहा था. जहां कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के यूनिक ज्वैलरी को पसंद किया तो वहीं कईं ने उन्हें ट्रोल भी किया और इसे भद्दा कहा.वहीं कई ने ऋषभ पंत को लेकर एक्ट्रेस पर तंज कसा.
उर्वशी के मगरमच्छ वाले नेकलेस पर तंज कसते हुए एक यूजर ने लिखा, “ अब धीरे-धीरे समझ आ रहा है ऋषभ भाई वीडियो कॉल पर क्या चीज 3 बजे रात को देख कर डर गये और
ओवरऑल लुक की बात करें तो उर्वशी ने मिनिमल मेकअप किया था उन्होंने कानों में भी नेकपीस से मैचिंग बिग लूप्स कैरी किये थे इन पर भी दो छोटी छिपकलियां नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस ने हाथों में ब्रासलेट पहना था. वे इस लुक में अट्रैक्टिव लग रही थीं.
उर्वशी रौतेला ने इस दौरान जमकर तस्वीरें क्लिक कराई. फिलहाल एक्ट्रेस की कान्स ओपनिंग डे की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब उर्वशी ने अपने लुक से लाइमलाइट बटोरी है.
साल 2022 में भी उर्वशी अपने कान्स लुक से छा गई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -