एक्सप्लोरर
Cannes Film Festival: पर्पल लिप्स्टिक पर मचा था बवाल, ये हैं ऐश्वर्या राय के चर्चित कांस लुक
Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल का आज से आगाज हो गया है. ये फिल्म फेस्टिवल 25 मई तक चलने वाला है. हर साल कई इंडियन सेलेब्स कान्स में जाते हैं.
![Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल का आज से आगाज हो गया है. ये फिल्म फेस्टिवल 25 मई तक चलने वाला है. हर साल कई इंडियन सेलेब्स कान्स में जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/f52366403cdcac77d5bc9334b66768dd1715843959723119_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐश्वर्या राय बच्चन हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करती हैं. ऐश्वर्या का हर साल लुक बिल्कुल अलग होता है जिसकी वजह से वो हमेशा कान्स में छाई रहती हैं.
1/9
![ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स लुक का फैंस हमेशा से इंतजार करते हैं क्योंकि वो अपने आउटफिट या मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती हैं. इस वजह से ही उन्हें बहुत पसंद भी किया जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/fb1f2f0bfb40c63371c21e451b3e6f957720f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐश्वर्या राय बच्चन के कान्स लुक का फैंस हमेशा से इंतजार करते हैं क्योंकि वो अपने आउटफिट या मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती हैं. इस वजह से ही उन्हें बहुत पसंद भी किया जाता है.
2/9
![ऐश्वर्या का ये लुक 2015 का है. रेड वाइन गाउन में वो बेहद खूबसूरत लगी थीं. उस समय ऐश ने अपनी फिल्म जज्बा का प्रमोशन भी किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/eb4ca233233465ebc07e6b2ff17975a297185.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐश्वर्या का ये लुक 2015 का है. रेड वाइन गाउन में वो बेहद खूबसूरत लगी थीं. उस समय ऐश ने अपनी फिल्म जज्बा का प्रमोशन भी किया था.
3/9
![ऐश्वर्या का ये फ्लोरल लुक साल 2022 का है. ब्लैक गाउन के साथ उन्होंने फ्लोरल वाइब थी और बालों में ब्रेड बनाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/a1aa59a77e057c22d426787cd36a138aba5a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐश्वर्या का ये फ्लोरल लुक साल 2022 का है. ब्लैक गाउन के साथ उन्होंने फ्लोरल वाइब थी और बालों में ब्रेड बनाई थी.
4/9
![ऐश्वर्या के पर्पल लिप्स शेड्स से तो बवाल मच गया था. जैसे ही ऐश्वर्या पर्पल लिप्स्टिक लगाकर कान्स के रेड कार्पेट पर आईं थीं तो हर कोई चौंक गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/0760a281cd696f02381b06dddaf9f4f88493b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐश्वर्या के पर्पल लिप्स शेड्स से तो बवाल मच गया था. जैसे ही ऐश्वर्या पर्पल लिप्स्टिक लगाकर कान्स के रेड कार्पेट पर आईं थीं तो हर कोई चौंक गया था.
5/9
![ऐश्वर्या का ये लुक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 का है. जिसमें उन्होंने दुबई बेस्ड डिजाइनर की ड्रेस पहनी थी. उनकी ड्रेस बटरफ्लाई से इंस्पायर थी. इसके साथ उनके बोल्ड लिप्स अलग लुक दे रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/7d781b23f4b93dc40dbba4b28928d1bfa547c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐश्वर्या का ये लुक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 का है. जिसमें उन्होंने दुबई बेस्ड डिजाइनर की ड्रेस पहनी थी. उनकी ड्रेस बटरफ्लाई से इंस्पायर थी. इसके साथ उनके बोल्ड लिप्स अलग लुक दे रहे थे.
6/9
![ऐश्वर्या का ये लुक साल 2017 का है. जिसमें बॉल गाउन पहनकर उन्होंने सबकी अटेंशन अपनी तरफ खींच ली थी. उनका ये लुक भी काफी पसंद किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/b6ab030affa98370a9b410f3390b9a3553f4e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐश्वर्या का ये लुक साल 2017 का है. जिसमें बॉल गाउन पहनकर उन्होंने सबकी अटेंशन अपनी तरफ खींच ली थी. उनका ये लुक भी काफी पसंद किया गया था.
7/9
![गोल्डन मैटलिक लुक भी ऐश्वर्या का कुछ ज्यादा ही हटके था. ये लुक साल 2019 का था जिसमें ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी गई थी. गोल्डन मैटलिक फिश कट गाउ के साथ ऐश्वर्या ने न्यूड लिप्स्टिक लगाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/0020e7c70d7eeb6af2533f8e9ff75129ea132.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोल्डन मैटलिक लुक भी ऐश्वर्या का कुछ ज्यादा ही हटके था. ये लुक साल 2019 का था जिसमें ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी गई थी. गोल्डन मैटलिक फिश कट गाउ के साथ ऐश्वर्या ने न्यूड लिप्स्टिक लगाई थी.
8/9
![ऐश्वर्या अपनी ड्रेस के साथ हमेशा से लिप्स्टिक शेड को लेकर भी एक्सपेरिमेंट करती आई हैं. वो ज्यादातर बोल्ड कलर लगाती हैं जिसकी वजह से उनकी खूबसूरती और निखरकर आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/9953c35a346cf4f6e8199f1eff0f37a6435ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐश्वर्या अपनी ड्रेस के साथ हमेशा से लिप्स्टिक शेड को लेकर भी एक्सपेरिमेंट करती आई हैं. वो ज्यादातर बोल्ड कलर लगाती हैं जिसकी वजह से उनकी खूबसूरती और निखरकर आती है.
9/9
![कान्स में ऐश्वर्या का ये लुक 2016 का है. ऐश्वर्या ने बेज कलर का गाउन पहना था.उनकी लिप्स्टिक बोल्ड कलर की थी. जिसकी वजह से सारी अटेंशन उन्होंने ले ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/14/b5606bcbed0f386ed3f4b7b7a07ecb01213b6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कान्स में ऐश्वर्या का ये लुक 2016 का है. ऐश्वर्या ने बेज कलर का गाउन पहना था.उनकी लिप्स्टिक बोल्ड कलर की थी. जिसकी वजह से सारी अटेंशन उन्होंने ले ली थी.
Published at : 14 May 2024 12:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion