एक्सप्लोरर
Cannes 2024: 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' फेम दीप्ति साधवानी ने किया कान्स डेब्यू, ऑरेंज गाउन में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी ने अपना डेब्यू करके सुर्खियां बटोर ली हैं. इस दौरान वह खूबसूरत ऑरेंज गाउन में नजर आईं.

Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. सितारे इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बीते दिन खबर थी कि कियारा आडवाणी इस 77वें फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगीं. कियारा आडवाणी वुमेन इस सिनेमा गाला डिनर में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इसी बीच एक और एक्ट्रेस कान्स के लिए डेब्यू कर चुकी हैं, और वह हैं दीप्ति साधवानी. चलिए इनके बारे में आपको बताते हैं.
1/8

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नजर आईं दीप्ति साधवानी ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. दीप्ति साधवानी के कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने की अब तक कोई खबर सामने नहीं आई थी, ऐसे में सोशल मीडिया पर तस्वीरें आना फैंस के लिए शॉकिंग है और वह खुश भी हो रहे हैं.
2/8

दीप्ति साधवानी 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फीचर फिल्म ले ड्यूक्सिएम एक्ट (द सेकेंड एक्ट) के प्रीमियर के लिए शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने ऑरेंज कलर का गाउन पहना.
3/8

दीप्ति 14 मई को कान्स के रेड कार्पेट पर ऑरेंज ट्रेल गाउन पहनकर उतरीं. ऑफ शोल्डर थाई स्लिट गाउन में वह बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं.
4/8

एक्ट्रेस का दावा है कि उनके गाउन की ट्रेल अब तक की सबसे लंबी ट्रेल है. दीप्ति की तस्वीरें हर तरफ छाई हुई हैं और वह चर्चा का विषय हैं.
5/8

दीप्ति साधवानी के लुक की बात करें तो उन्होंने इस ड्रेस के साथ कानों में खूबसूरत से डायमंड इयररिंग्स और हाथों में ब्रेसलेट कैरी किया था. उन्होंने डार्क आईमेकअप और लिप्स को ग्लॉसी रखा.
6/8

दीप्ति तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम प्रीमियम लीग 3 में बतौर होस्ट नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह और भी टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.
7/8

बता दें कि दीप्ति एक्टर के साथ-साथ सिंगर भी हैं. वह हरियाणवी सिंगर हैं. उन्होंने 'हरियाणा रोडवे', 'टूट जाएं', 'लल्ला लल्ला लोरी' शामिल हैं.
8/8

बता दें कि दीप्ति साधवानी ने एक्टिंग में कदम रखने से पहले मिस नार्थ इंडिया जीता था और फिर वह फेमिना मिस इंडिया में भी गईं थीं.
Published at : 15 May 2024 04:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement


शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion