एक्सप्लोरर
न बड़ी फिल्में, न किसी इंटरनेशनल ब्रांड को कर रहीं एंडोर्स, फैंस ने पूछा- हर साल कान्स में उर्वशी रौतेला की कैसे हो जाती है एंट्री?
Cannes Film Festival 2024: उर्वशी रौतेला हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में करोड़ों के लुक के साथ रेड कार्पेट पर शिरकत करती हैं. ऐसे में लोगों का यह सवाल है कि वह हर साल कान्स में क्या करने जाती हैं.

Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल अपने चरम पर है. ऐसे में एक के बाद एक सितारों के बेहतरीन लुक्स सामने आ रहे हैं. बीते दिन कियारा आडवाणी का एक बेहतरीन अवतार सामने आया था. इसके बाद उर्वशी रौतेला का नया लुक भी दिखा. इस दौरान ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं. कान्स के रेड कार्पेट पर इस साल भी उर्वशी का जलवा दिखा. हालांकि उर्वशी न तो किसी फिल्म के लिए और न ही किसी इंटरनेशनल ब्रांड के लिए कान्स जाती हैं, तो आखिर वह वहां क्या करने जाती हैं.
1/8

कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक उर्वशी रौतेला के तीन लुक दिख चुके हैं. पहले लुक में उर्वशी गुलाबी रंग के गाउन में नजर आईं.
2/8

उर्वशी ने अपने पहले लुक को डायमंड हेयरबैंड के साथ कैरी किया था. उर्वशी के इस ओवरऑल लुक की कीमत तकरीबन सात करोड़ रुपये है.
3/8

उर्वशी का दूसरा लुक भी कुछ कम नहीं था. दूसरे लुक में वह रेड और व्हाइट गाउन में अप्सरा जैसी लग रही थीं.
4/8

एक्ट्रेस के इस लुक में बलून स्लीव्स के साथ पीछे की तरफ बड़ा सा बो था, जो उनके लुक को बेहद आकर्षक बना रहा था.
5/8

वहीं तीसरे लुक में उर्वशी रौतेला ब्लू कलर के गाउन में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने गले में मछली के आकार का नेकपीस कैरी किया, जो कि आकर्षण का केन्द्र था.
6/8

अब उर्वशी के पास न कोई फिल्म थी और न ही इंटरनेशनल ब्रांड तो लोगों का सवाल था कि बिना कुछ किए आखिर वह इतने बड़े मंच पर पहुंचीं कैसे?
7/8

एक यूजर ने उर्वशी की फोटो पर कमेंट कर पूछा, ‘हर साल आपके यहां पहुंचने का क्राइटेरिया क्या है इंडियन सिनेमा में’?
8/8

वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये जानने के लिए बेचैन हूं कि आखिर उर्वशी को कान्स में कौन बुलाता है’. वहीं एक दूसरे शख्स ने तो यहां तक कह दिया, ‘मैंने सुना है कि ये पब्लिसिटी और मीडिया अटेंशन के लिए पैसे देकर वहां जाती हैं’.
Published at : 20 May 2024 07:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion