एक्सप्लोरर
Cannes 2024: थाई स्लिट गाउन में कियारा ने कान्स में किया डेब्यू, पर्ल स्टेटमेंट ईयररिंग्स ने खींचा फैंस का ध्यान
Cannes 2024: कियारा आडवाणी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर लिया है. इस दौरान वह व्हाइट आउटफिट में एकदम डिवा नजर आई हैं.

Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल में हसीनाओं का जलवा बरकरार है. बीते दिन ऐश्वर्या राय का बेहतरीन लुक देखने को मिला था. ऐश्वर्या के बाद अब कियारा आडवाणी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर लिया है. ऑफ व्हाइट कलर के थाई स्लिट गाउन में कियारा बला की खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस उनपर फिदा हो गए हैं.
1/12

कियारा आडवाणी कान्स में रेड सी फिल्म फाउंडेशन वीमेन इन सिनेमा के गाला डिनर में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए शामिल हुई हैं. हसीना ने अपने डेब्यू के लिए फुल व्हाइट लुक चुना है.
2/12

कियारा व्हाइट साटन गाउन में प्यारी लग रही थीं. इस गाउन को फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है.
3/12

व्हाइट ड्रेस के साथ-साथ एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगाए हैं उनके इयररिंग्स ने. व्हाइट पर्ल के ईज इयरिंग्स फैंस के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे.
4/12

कियारा को सिर से लेकर पैर तक सजाने का काम स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लेहर ने किया है. कियारा इस लुक में वाकई अप्सरा सी लग रही हैं.
5/12

प्लंजिंग नेकलाइन वाले इस गाउन में वेस्ट पर मैचिंग का बेल्ट जैसा डिजाइन बनाया गया था. इसके बाद स्कर्ट में फ्लेयर्स लुक रखा गया है.
6/12

कियारा के गाउन की एक स्लीव फुल है तो वहीं दूसरी तरफ हाफ है. फुल स्लीव्स पर गोल्डन से वर्क किया गया है.
7/12

एक्ट्रेस के गाउन की ट्रेल को नेक से अटैच किया गया है. व्हाइट हील्स के साथ कियारा का लुक सिंपल और एलिगेंट है.
8/12

कियारा आडवाणी का ओवरऑल लुक कान्स डेब्यू के लिए एकदम बेहतरीन रहा है.
9/12

कियारा आडवाणी का यह लुक सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
10/12

एक्ट्रेस के कमेंट सेक्शन में दिल और फायर की बरसात हो रही है. लोग उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
11/12

जरा देर में कियारा आडवाणी की इस पोस्ट पर तीन लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
12/12

वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी बहुत जल्द राम चरण के साथ फिल्म गेम चेंजर में नजर आने वाली हैं.
Published at : 18 May 2024 11:38 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement


शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion