पढ़ाई में जीरो मगर यूट्यूब से कमाई कर बने करोड़पति, जानें- कैरी मिनाटी की नेटवर्थ
ये कोई और नहीं बल्कि कैरी मिनाटी हैं. कैरी मिनाटी का असली नाम अजय नागर है. 10 साल की उम्र में अपना करियर शुरू करने वाले इस यूट्यूबर ने काफी अलग अंदाज से यूट्यूब पर कंटेंटे पेश किया और देखते ही देखते वे बेहद पॉपुलर हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगेमिंग और यूट्यूब एंजॉय करने वाले हर शख्स के फेवरेट हैं अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी. उनकी मजेदार स्क्रीनप्ले और डिस फिल्मों ने उन्हें पहचान बनाने में मदद की है. आज कैरी मिनाटी देश के सबसे पॉपुलर YouTubers में से एक बन चुके हैं. लेकिन इसके चलते वे पढ़ाई के मामले में पीछे रह गए.
12 जून 1999 को जन्मे अजय नागर हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं. अपने YouTube करियर पर फोकस करने से पहले, उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. उन्होंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं थी. हालांकि डिस्टेंस लर्निंग के जरिए उन्होंने अपनी एजुकेशन पूरी की थी.
अजय उर्फ कैरी मिनाटी के बड़े भाई, यश नागर, एक म्यूजिक प्रोड्यूसर और कंपोजर, विली फ़्रेंज़ी के रूप में उनके साथ काम करते थे. कैरी ने जब दस साल की उम्र में यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करना शुरू किया, तो इसकी शुरुआत उन्होंने अपने पहले यूट्यूब अकाउंट STeaLThFeArzZ पर फुटबॉल ट्यूटोरियल से की थी.
उनका मेन यूट्यूब चैनल 2014 से एक्टिव है. मिनाटी ने 2014 में एडिक्टेडए1 नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, इस पर वह काउंटर स्ट्राइक गेम्स खेलने और कमेंट्री करने के वीडियो पोस्ट करते थे. . वह मई 2021 में क्रमशः 30 मिलियन सबस्क्राइबर्स और अगस्त 2023 में 40 मिलियन मेंबर्स के आंकड़े तक पहुंच गये थे.
अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी अपने वीडियो में सनी देओल और ऋतिक रोशन की मिमिक्री किया करते थे. उनका ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था. इस वक्त अजय ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम Addicted A1 से बदलकर CarryDeol कर दिया था. वहीं, साल 2015 में जब AIB का रोस्टिंग विवाद चर्चा में आया तो अजय ने भी ट्रेंड फॉलो करते हुए कुछ खास लोगों को रोस्ट करना शुरू कर दिया. लेकिन अजय को इससे कोई खास फायदा नहीं हुआ.
साल 2016 में अजय ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम CarryDeol से बदलकर CarryMinati कर दिया था. चैनल का नाम क्या बदला कि अजय की किस्मत को भी पंख लग गए.. उन्होंने सबसे पहले फेमस यूट्यूबर भुवन बाम को रोस्ट किया. हालांकि इस वीडियो पर अजय काफी ट्रोल हुए थे, लेकिन उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ
कैरी मिनाटी आज यूट्यूब से करोड़ों में कमाई करते हैं. कैरीमिनाटी की एस्टीमेटेड नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये या $ 5 मिलियन है, जो कथित तौर पर उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल और ब्रांड स्पॉन्सरशिर से हासिल की है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैरी मिनाटी अपने यूट्यूब वीडियो के जरिए हर महीने 25-30 लाख रुपये कमाते हैं. उनकी एनुअल इनकम 3-4 करोड़ रुपये है. कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर काफी आलीशान लाइफ जीते हैं उनके पार कईं शानदार कारें भी हैं. कैरी के पास दो रेंज रोवर हैं.
कैरी ने अपने बड़े भाई विली फ़्रेंज़ी के साथ ट्रिगर सॉन्ग पर काम किया था फिर, 2020 और 2021 में, जिंदगी, वॉरियर, यलगार, द डिस ट्रैक और वरदान में भी वे नजर आए. कैरी मिनाटी रनवे 34, द बिग बुल और मेडे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.अप्रैल 2020 में उन्हें फोर्ब्स की 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में शामिल किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -